शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

सीमेंट पर जीएसटी कटौती: घर बनाना हुआ सस्ता, सरकार ने दर घटाकर 18% कमी

Share

Solan News: केंद्र सरकार ने निर्माण क्षेत्र को एक बड़ी राहत देते हुए सीमेंट पर जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) की दर में महत्वपूर्ण कमी की है। 22 सितंबर 2025 से सीमेंट पर लगने वाला जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इस कदम से सीमेंट की कीमतों में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है।

इस नए नियम का सीधा फायदा घर बनाने वाले आम लोगों और बिल्डरों को मिलेगा। भवन निर्माण की कुल लागत में कमी आएगी। इससे आवासीय परियोजनाओं को गति मिलने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम रियल एस्टेट सेक्टर के लिए एक सकारात्मक संकेत है।

यह भी पढ़ें:  नो डिटेंशन: हिमाचल में 5वीं-8वीं के लिए नई शिक्षा नीति लागू, असफल होने पर अगली कक्षा में नहीं जा सकेंगे छात्र

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में दाड़लाघाट और बागा (मांगल) जैसे औद्योगिक क्षेत्र हैं। यहां अंबुजा और अल्ट्राटेक जैसी प्रमुख सीमेंट कंपनियों की बड़ी manufacturing plants स्थित हैं। इन इकाइयों से पूरे उत्तर भारत में सीमेंट की आपूर्ति होती है।

हालांकि, एक बड़ा सवाल यह है कि क्या यह राहत लंबे समय तक बनी रहेगी। अतीत में सीमेंट कंपनियों ने कच्चे माल की कीमत और परिवहन लागत जैसे कारणों से दाम बढ़ाए हैं। अल्ट्राटेक, एसीसी और अंबुजा ने पिछले कुछ महीनों में प्रति बोरी पांच से दस रुपये की बढ़ोतरी की थी।

यह भी पढ़ें:  पैराग्लाइडिंग हादसा: हिमाचल में पायलट ने तेज हवाओं के कारण की क्रैश लैंडिंग, बाल-बाल बची जान

वर्तमान में, इन कंपनियों का सीमेंट 425 रुपये प्रति बोरी के भाव से बिक रहा है। जीएसटी में कमी के बाद अब उपभोक्ताओं को इसे सस्ते दामों पर मिलने की संभावना है। इससे निम्न एवं मध्यम वर्ग को अपना घर बनाने में सहूलियत होगी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News