शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

GST काउंसिल का बड़ा फैसला: 33 जीवनरक्षक दवाओं पर जीएसटी हुआ शून्य; जानें कितनी होगी बचत

Share

India News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने GST काउंसिल की 56वीं बैठक के बाद बड़ी घोषणा की है। कैंसर और दुर्लभ बीमारियों की 33 जीवनरक्षक दवाओं पर GST को 12% से घटाकर शून्य कर दिया गया है। इससे मरीजों को महीने में 15,000 से 50,000 रुपये तक की बचत होगी।

कैंसर दवाओं पर बड़ी राहत

इन दवाओं में मल्टीपल मायलोमा, लंग कैंसर और ब्लड कैंसर की महंगी दवाएं शामिल हैं। Daratumumab, Alectinib और Obinutuzumab जैसी दवाएं अब पहले से काफी सस्ती होंगी। इस कदम से गंभीर बीमारियों के इलाज की लागत में significant कमी आएगी।

यह भी पढ़ें:  Google Pixel 10 Series: यूरोप में कीमतें हुई लीक, जानें कितना लगेगा बजट

दुर्लभ बीमारियों की दवाएं भी सस्ती

गौचर डिजीज, पॉम्पे डिजीज और हीमोफिलिया जैसी दुर्लभ बीमारियों की दवाओं पर भी GST हटा दिया गया है। Velaglucerase Alpha, Alglucosidase Alfa और Emicizumab जैसी दवाओं की कीमतों में अब कमी आएगी। यह दवाएं विशेष रूप से आयातित और बहुत महंगी होती हैं।

मरीजों को होगी substantial बचत

Daratumumab की मासिक खुराक पर अब 24,000 रुपये की बचत होगी। Alectinib के मासिक पैक पर मरीजों को 18,000 रुपये कम खर्च करने होंगे। Osimertinib जैसी दवाओं पर भी 16,000 रुपये तक की सीधी बचत होगी।

यह भी पढ़ें:  चेन ज़ी: कंबोडिया के रहस्यमय उद्योगपति पर अमेरिका ने लगाए बड़े आरोप, 14 अरब डॉलर के बिटकॉइन जब्त

Healthcare sector को बढ़ावा

वित्त मंत्री ने कहा कि इस कदम से महंगी दवाओं की पहुंच आम लोगों तक आसान होगी। GST में कमी से मरीजों का financial burden काफी हद तक कम होगा। यह फैसला healthcare sector के लिए एक major relief साबित होगा।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News