Himachal News: कुल्लू-मनाली आने वाले पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए एक बहुत बड़ी राहत की खबर है। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने ऐलान किया है कि कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग (Left Bank Road) अब जल्द ही डबल लेन बनेगा। उन्होंने साफ किया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद गंभीर हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब जल्द ही जनता को यह बड़ी सौगात मिलने वाली है।
आपदा में ‘लाइफ लाइन’ है यह सड़क
प्रेस को जारी बयान में विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने इस सड़क की अहमियत बताई। उन्होंने कहा कि यह मार्ग हमेशा से एक ‘लाइफ लाइन’ साबित हुआ है। 80 के दशक से लेकर साल 2025 तक आई हर बड़ी आपदा में इस सड़क ने लोगों का साथ निभाया है। जब भी मुख्य हाइवे बंद होता है, तो यही वामतट मार्ग कुल्लू मनाली, लाहुल स्पीति और पांगी के लोगों का सहारा बनता है।
सेना और पर्यटन के लिए बेहद खास
गौड़ ने बताया कि यह सड़क सिर्फ आम लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि भारतीय सेना के लिए भी सामरिक रूप से महत्वपूर्ण है। पर्यटन के लिहाज से भी इसका चौड़ा होना बहुत जरूरी था। इस मार्ग के महत्व को देखते हुए उन्होंने विधानसभा में भी सरकार से सवाल पूछा था। अब सरकार के इस फैसले से मनाली में पर्यटन कारोबार को भी नई रफ्तार मिलेगी।

