Kullu Dussehra: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव का उद्घाटन किया. राज्यपाल ने जहां शाम 5.15 बजे अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में निकली भगवान रघुनाथ जी की भव्य रथ यात्रा देखी, वहीं शाम को दशहरा उत्सव में आयोजित प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ ही अंतरराष्ट्रीय लोक नृत्य उत्सव कुल्लू का शुभारंभ किया.
प्रसिद्ध लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में दीप प्रज्ज्वलन। दशहरा-2023 का विधिवत उद्घाटन किया गया. प्रदर्शनी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां लगे हथकरघा स्टालों की काफी सराहना की।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें दशहरा देखने को मिला. वह पहली बार दशहरा में आये हैं. उन्होंने कहा कि यहां देवी-देवताओं का अद्भुत संगम है और ऐसा दृश्य पहली बार देखकर मैं भाव-विभोर हो गया हूं.
देव संस्कृति पूरे विश्व में अपनी एक अनूठी पहचान रखती है और यहां देवी-देवताओं का मिलन भी देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इसी तरह अपनी संस्कृति को बचाए रखें। रथयात्रा में पहुंची मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने लोगों को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए कहा कि भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में सैकड़ों देवी-देवताओं ने भाग लिया है और हजारों लोग इस रथयात्रा के साक्षी भी बने हैं.