शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Sarkari Naukri: हिमाचल में 1000 पदों पर होगी ‘रोगी मित्रों’ की भर्ती, 15 हजार मिलेगा वेतन

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार का बड़ा तोहफा दिया है। स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 1000 ‘रोगी मित्रों’ की भर्ती की जाएगी। वित्त विभाग ने इन पदों को भरने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। इस फैसले से Sarkari Naukri की आस लगाए बैठे युवाओं को नया अवसर मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को 15 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

योग्यता और नियुक्ति की शर्तें

स्वास्थ्य विभाग में पहली बार इस तरह के पदों पर भर्ती हो रही है। इन कर्मियों को आउटसोर्स आधार पर पांच साल के लिए रखा जाएगा। आवेदन के लिए उम्मीदवार का बारहवीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा नर्सिंग का प्रशिक्षण और नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण होना भी जरूरी है। वित्त विभाग की मुहर लगने के बाद अब नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh: चंडीगढ़ से किन्नौर का सफर हुआ आसान, जल्द शुरू होगी हेली टैक्सी सेवा

अस्पतालों में ये होंगी जिम्मेदारियां

रोगी मित्रों की तैनाती से अस्पतालों की कार्यप्रणाली सुधरेगी। इनका मुख्य काम ओपीडी और इमरजेंसी में मरीजों का मार्गदर्शन करना होगा। ये बुजुर्ग, दिव्यांग और गंभीर मरीजों की सहायता करेंगे। पंजीकरण काउंटर से लेकर डॉक्टर के केबिन तक मरीजों को पहुंचाने में मदद मिलेगी। इससे अस्पतालों में भीड़ प्रबंधन बेहतर होगा और मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा।

बजट घोषणा हुई पूरी

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने बजट भाषण में इन पदों की घोषणा की थी। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि वित्त विभाग ने भर्ती को हरी झंडी दे दी है। इससे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी। साथ ही Sarkari Naukri के क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के दरवाजे खुलेंगे।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल कांग्रेस: जल्द होगा नए अध्यक्ष और कार्यकारिणी का ऐलान, जानें किसका है इंतजार
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News