गुरूवार, जनवरी 1, 2026
1.5 C
London

Sarkari Naukri: बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी! एक साथ भरे जाएंगे 5450 पद, जानिए किसे मिलेगा मौका

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है। शिक्षा विभाग ने नए साल में बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर ली है। साल 2026 में स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी को दूर कर दिया जाएगा। सरकार नए शैक्षणिक सत्र से पहले करीब 5450 नए शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अधिकारियों को सभी भर्तियां जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इससे न केवल रोजगार मिलेगा, बल्कि बच्चों की पढ़ाई भी बेहतर होगी।

प्रमोशन से भरे जाएंगे प्रधानाचार्य के पद

सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्य के 825 पद खाली पड़े हैं। विभाग इन पदों को प्रमोशन के जरिए भरेगा। यह शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के लिए तरक्की का बड़ा मौका है। इसके लिए शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में एक विशेष कमेटी बनाई गई है। नियमों के मुताबिक, 50 फीसदी पद मुख्याध्यापक और बाकी 50 फीसदी पद लेक्चरर को प्रमोट करके भरे जाएंगे। इसके अलावा मुख्याध्यापक के 247 पद भी प्रमोशन से ही भरे जाएंगे।

यह भी पढ़ें:  दोस्त के हाथों गोली लगने से युवक की मौत, चंडीगढ़ में दोस्तों के साथ घूमने गया था शिवांग

टीजीटी और लेक्चरर के लिए बंपर वैकेंसी

युवाओं के लिए टीजीटी पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। विभाग ने टीजीटी के 1318 पद भरने का प्रस्ताव तैयार किया है।

  • टीजीटी (कला): 510 पद
  • टीजीटी (नॉन मेडिकल): 538 पद
  • टीजीटी (मेडिकल): 270 पद

इसके साथ ही लेक्चरर (स्कूल न्यू) के पदों पर भी काम चल रहा है। 658 पद सीधी भर्ती और 400 पद प्रमोशन से भरे जा चुके हैं। शारीरिक शिक्षा लेक्चरर की भर्ती भी जल्द शुरू करने की योजना है।

यह भी पढ़ें:  ताजा खबर: कार के टैंक में छिपाई थी चरस, पुलिस ने 4 तस्करों को दबोचा

इन पदों पर फंसा है कानूनी पेंच

सी एंड वी (C&V) कैडर में भी हजारों पद भरे जाने हैं। इसमें शास्त्री के 737 और कला अध्यापक के 339 पद शामिल हैं। पीईटी के 870 पदों पर भी नियुक्ति होनी है। लेकिन शास्त्री और पीईटी भर्ती का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में फंसा है। फैसला आते ही इन पर भी सरकारी नौकरी का रास्ता साफ हो जाएगा। वहीं, प्राइमरी स्कूलों में सीएचटी और एचटी के कुल 598 पद प्रमोशन से भरे जाएंगे।

Hot this week

Himachal Pradesh: दवा कंपनियों पर बहुत बड़ी कार्रवाई, 30 फैक्ट्रियों में लगा ताला!

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में दवा कंपनियों पर सरकार...

Related News

Popular Categories