शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

सरकारी नौकरी: 50 हजार पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास जल्दी करें आवेदन

Share

New Delhi News: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। देश के अलग-अलग विभागों ने कुल 50,289 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। अगर आप लंबे समय से पक्की सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए खास है। इनमें 10वीं और 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए आवेदन का विकल्प मौजूद है। एसएससी, पुलिस और बैंक जैसे बड़े सेक्टर में यह वैकेंसी निकली है।

SSC GD कांस्टेबल: 25 हजार से ज्यादा पद

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सबसे बड़ी भर्ती निकाली है। आयोग ने जीडी कांस्टेबल के 25,487 पदों पर आवेदन मांगे हैं।

  • आवेदन तारीख: 1 दिसंबर से शुरू, अंतिम तारीख 31 दिसंबर है।
  • योग्यता: उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है।
  • चयन प्रक्रिया: सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। इसके बाद फिजिकल टेस्ट और मेडिकल चेकअप किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:  भारत-रूस की हाइपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस-II पर काम शुरू, Mach-8 की रफ्तार समेत यह होगी खासियतें

गुजरात पुलिस में 13,591 पदों पर मौका

पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी पाने का यह बेहतरीन अवसर है। गुजरात पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 13,591 पदों पर वैकेंसी जारी की है।

  • आवेदन तारीख: फॉर्म भरने की प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू है। आप 23 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
  • योग्यता: 12वीं पास या ग्रेजुएट युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • चयन: फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर सिलेक्शन होगा।

झारखंड में शिक्षकों की भर्ती

झारखंड चयन आयोग ने स्पेशल एजुकेशन के लिए 3451 पदों पर भर्ती शुरू की है।

  • तारीख: आवेदन 12 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे और 13 जनवरी 2026 तक चलेंगे।
  • योग्यता: डीएड या बीएड के साथ स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें:  अमित शाह: ये जेल गए तो वहीं से ही सरकार बना लेंगे, मुझे विश्वास है 130वां संशोधन पास हो जाएगा

बिजली विभाग और इंडियन ऑयल में वैकेंसी

मध्य प्रदेश पावर क्षेत्र वितरण कंपनी ने 4009 तकनीकी पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन 20 दिसंबर से 21 जनवरी 2026 तक होंगे। उम्मीदवार के पास बीटेक या डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, इंडियन ऑयल (IOCL) ने 2755 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। 12वीं पास युवा 18 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।

SBI में स्पेशलिस्ट बनने का मौका

बैंक में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए एसबीआई ने 996 स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती निकाली है।

  • आवेदन: 2 दिसंबर से शुरू, अंतिम तारीख 23 जनवरी 2026 है।
  • प्रक्रिया: इसमें चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News