शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

सरकारी नौकरी: हिमाचल में पटवारी और असिस्टेंट स्टाफ नर्स के 842 पदों पर बंपर भर्ती, 16 जनवरी तक करें आवेदन

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने पटवारी और असिस्टेंट स्टाफ नर्स के कुल 842 पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 16 जनवरी, 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पटवारी और नर्स पदों का विवरण

सरकार ने पटवारी के लिए सबसे अधिक 530 पद स्वीकृत किए हैं। वहीं, मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च विभाग में असिस्टेंट स्टाफ नर्स के 312 पद भरे जाएंगे। सरकारी नौकरी का सपना देख रही महिलाओं के लिए यह विशेष अवसर है। स्टाफ नर्स के पदों पर केवल जनरल और ओबीसी वर्ग की महिलाएं ही आवेदन कर सकेंगी। इन दोनों ही श्रेणियों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख एक ही है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उठाए सवाल, देवभूमि में बढ़ रही है कानून-व्यवस्था की चुनौतियां

पहले करना होगा ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’

राज्य चयन आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आयोग के पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।

  • जिन अभ्यर्थियों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, उन्हें ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ करवाना अनिवार्य है।
  • रजिस्ट्रेशन के दौरान शिक्षा और अन्य जरूरी सर्टिफिकेट अपलोड करने होंगे।
  • दस्तावेज अपलोड होने के बाद उम्मीदवार को एक यूनिक नंबर जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:  ब्यास नदी: मलबे के कारण मोड़ रही रुख, तटबंध योजना फाइलों में अटकी

16 जनवरी है अंतिम तारीख

आयोग ने स्पष्ट किया है कि मंजूरी मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना आवेदन कर दें। पटवारी और नर्स भर्ती के लिए ऑनलाइन लिंक 16 जनवरी, 2026 तक खुला रहेगा। यह सरकारी नौकरी पाने का एक बेहतरीन मौका है, इसलिए समय रहते अपनी प्रक्रिया पूरी करें।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News