शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

सरकारी नौकरी: नौणी यूनिवर्सिटी में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने की कोशिश, 3 पर FIR

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में सरकारी नौकरी पाने के लिए बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। यहाँ बेलदार पद पर भर्ती के लिए तीन अभ्यर्थियों ने नकली शैक्षणिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए। मामले की पोल खुलने पर सोलन पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की शिकायत पर की गई है।

वेरिफिकेशन में खुली पोल

सोलन के एसपी गौरव सिंह ने इस मामले की पुष्टि की है। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सिद्धार्थ आचार्य ने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार, यूनिवर्सिटी ने बेलदार के 5 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इन पदों पर चयन मेरिट, शारीरिक परीक्षा और दस्तावेजों के आधार पर होना था। अंतिम चयन से पहले प्रशासन ने दस्तावेजों की जांच करवाई। उप शिक्षा निदेशकों के माध्यम से 10वीं कक्षा के सर्टिफिकेट का सत्यापन किया गया।

यह भी पढ़ें:  Shimla: बिजली ठीक करते समय लगा करंट, आउटसोर्स कर्मचारी की दर्दनाक मौत; जानें पूरा मामला

इन धाराओं में कार्रवाई शुरू

जांच के दौरान मेरिट लिस्ट में शामिल 12 में से 3 उम्मीदवारों के दस्तावेज फर्जी पाए गए। सरकारी नौकरी के लिए फर्जीवाड़ा करने वाले इन आरोपियों के नाम कुशवान, भीष्म पंवार और अमरीश कुमार हैं। पुलिस ने सदर थाना सोलन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 336(2), 336(3), 340(2) और 318(4) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News