शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

सरकारी नौकरी: वायुसेना में भर्ती के नाम पर 11 लाख की ठगी, दिल्ली ले जाकर पार्क में भराए फॉर्म

Share

Himachal News: सरकारी नौकरी की चाह में युवा ठगी का शिकार हुए हैं। वायुसेना में भर्ती कराने के नाम पर उन्हें फर्जी कॉल लेटर दिए गए। स्टेट सीआईडी ने मामले का पर्दाफाश किया है। शातिर ने युवाओं से लाखों रुपये ऐंठ लिए। उसने दिल्ली बुलाकर मुख्यालय के बाहर ही नाटक रचा। सीआईडी की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है।

दिल्ली के पार्क में रची साजिश

आरोपी तीनों युवकों को दिल्ली ले गया था। वहां वायुसेना मुख्यालय के बाहर एक पार्क में उन्हें बैठाया गया। वहीं पर उनसे फॉर्म भरवाए गए। आरोपी ने दावा किया कि उनका काम हो जाएगा और सरकारी नौकरी पक्की है। इसके बाद उन्हें वापस भेज दिया गया। पीड़ितों ने भरोसा कर लिया था।

यह भी पढ़ें:  इंदौर: भाजपा विधायक की बस से हुआ सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार सदस्यों की हुई दर्दनाक मौत

तारीख पर तारीख और बहाने

ठग ने पीड़ितों से बैंक खाते में पैसे जमा करवाए। वह भर्ती की एक तारीख बताता था। तारीख आने पर वह भर्ती रद्द होने का झूठ बोल देता। ऐसा कई बार हुआ। 2022 से 2024 के बीच उसने 11.5 लाख रुपये ठग लिए। दो परिवारों के तीन बच्चों को सरकारी नौकरी का झांसा दिया गया।

पैसे वापस मांगने पर आनाकानी

बार-बार टालमटोल देखकर पीड़ितों को शक हुआ। उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। आरोपी पंकज ने दबाव में सिर्फ 80 हजार रुपये लौटाए। बाकी रकम देने में वह आनाकानी करने लगा। पीड़ितों ने फर्जी कॉल लेटर पुलिस को सौंपे हैं। जांच में अभी और खुलासे होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश पंचायत चुनाव: आयोग बनाम सरकार, बैलेट पेपर पर अड़गा!
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News