शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

सरकारी नौकरी: हिमाचल बिजली बोर्ड ने 159 पद किए सरप्लस घोषित, अब न भरे जाएंगे और होगा प्रमोशन

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी में बदलाव हुआ। राज्य बिजली बोर्ड ने ऑपरेशन विंग के 159 सीनियर असिस्टेंट पदों को सरप्लस घोषित किया। इन पदों को अब न भरा जाएगा, न ही प्रोमोशन या ट्रांसफर के लिए उपयोग होगा। बोर्ड ने दस नए पदों को अन्य इकाइयों से डाइवर्ट करने का फैसला लिया।

सीनियर असिस्टेंट पद सरप्लस पूल में

बिजली बोर्ड ने 159 सीनियर असिस्टेंट पदों को सरप्लस घोषित किया। ये पद अब बोर्ड सचिवालय के सरप्लस पूल में रहेंगे। इन्हें न तो भरा जाएगा, न ही ट्रांसफर या प्रोमोशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। बोर्ड ने यह कदम स्टाफ की जरूरत के आधार पर तैनाती के लिए उठाया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश पुलिस: नशा माफिया पर चोट, रिकॉर्ड 1958 केस दर्ज, 3,017 गिरफ्तार

दस नए पदों की भर्ती

बोर्ड ने दस इलेक्ट्रिक सब डिवीजनों में सीनियर असिस्टेंट के दस पद डाइवर्ट किए। इनमें ढली, कालाअंब, धौलाकुआं, मानपुरा, चिड़गांव, भुंतर, बसाल, खड्ड, दुलैहड़ और झंडूता शामिल हैं। प्रत्येक डिवीजन में एक-एक पद भरा जाएगा। बोर्ड जरूरत के हिसाब से अन्य क्षेत्रों में भी पद भरेगा।

जरूरत आधारित होगी तैनाती

बिजली बोर्ड ने स्पष्ट किया कि अब केवल जरूरत के अनुसार स्टाफ तैनात होगा। दस नए पदों को अन्य इकाइयों से डाइवर्ट कर तैनाती की जा रही है। यह फैसला सरकारी नौकरी में दक्षता बढ़ाने के लिए लिया गया। बोर्ड प्रबंधन जरूरी क्षेत्रों में तुरंत पद भरने को प्राथमिकता देगा।

यह भी पढ़ें:  कैट 2025: 1 अगस्त से 13 सितंबर तक करें पंजीकरण, 30 नवंबर को होगी परीक्षा; जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News