शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर: हिमाचल को एड्स जागरूकता में दिलाया पहला स्थान

Share

Bilaspur News: राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के रेड रिबन क्लब ने एक शानदार उपलब्धि हासिल की है। क्लब ने हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) के अभियान के पहले चरण में पहला स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नाको की हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में इस बात की जानकारी साझा की गई।

नाको के आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश ने कुल 1120 फॉलोअर्स प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया। इनमें से अकेले 983 फॉलोअर्स राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के छात्रों द्वारा जोड़े गए। यह किसी एक संस्थान का सबसे बड़ा व्यक्तिगत योगदान है। मुंबई 1100 फॉलोअर्स के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीएस कटवाल ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह छात्रों के परिश्रम और जागरूकता का नतीजा है। उन्हें गर्व है कि उनके छात्र राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस सफलता ने सभी को गर्वित किया है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश से कीरतपुर-मनाली फोरलेन बाधित, झलोगी और दवाड़ा में सबसे ज्यादा नुकसान

नाको ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए 11,775 फॉलोअर्स का लक्ष्य रखा है। बिलासपुर आरआरसी का योगदान प्रदेश को इस लक्ष्य को पार करने में मदद करेगा। नाको के अतिरिक्त सचिव 30 सितंबर 2025 के बाद सभी राज्यों के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे।

क्लब की नोडल अधिकारी डॉ. सोनिया राठौर ने छात्रों के समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का उत्साह प्रेरणादायक है। आने वाले समय में भी इसी तरह का सहयोग बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा। टीम लगातार काम कर रही है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: सीएम सुक्खू ने जयराम ठाकुर पर साधा निशाना, कहा- 'भाजपा के पांच गुटों में बंटने से नेता प्रतिपक्ष तनाव में'

इस मौके पर कालेज के वाइस प्रिंसीपल प्रो. प्रेमजीत सहित अन्य शिक्षकों ने भी बधाई दी। डॉ. रितु शर्मा, डॉ. भूमेंद्र जसवाल और डॉ. विजय ने नोडल अधिकारी और सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भविष्य में सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया।

यह उपलब्धि एड्स जागरूकता के क्षेत्र में युवाओं की शक्ति को दर्शाती है। राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर ने एक मिसाल कायम की है। देशभर में एचआईवी/एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। यह कदम समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News