29.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

Google ने इस एप को Play Store से हटाया, आप भी जान लें

Click to Open

Published on:

Google Remove Android Screen Recording App : अगर आप एंड्रॉयड फोन यूजर हैं, तो आपके लिए अलर्ट होने की जरूरत है. गूगल ने हाल ही में अपने ऐप स्टोर से ट्रॉजन इंफेक्टेड ऐप आई रिकॉर्डर ऐप (iRecorder- Screen Recorder) को हटाया है. इस ऐप की मदद से यूजर्स की स्क्रीन को रिकॉर्ड किया जा रहा था. यदि आपके भी फोन में यह एप है तो इन्हें तुरंत हटाने की सलाह दी गई है.

Click to Open

एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स डेटा चोरी जैसे खतरों से पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं. इसकी वजह है ऑपरेटिंग सिस्टम में आये दिन आनेवाले नये मालवेयर या वायरस, जो यूजर्स की सिक्योरिटी में सेंध लगा देते हैं. iRecorder ऐप की मदद से ढेरों यूजर्स को नुकसान पहुंचाया जा रहा था. बड़ी बात तो यह थी कि ऐप गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड था और इसे 50 हजार से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था. अब इस ऐप को प्लेस्टोर से हटा दिया गया है. ऐसे में अगर आपके फोन में भी यह ऐप इंस्टॉल्ड है, तो इसे फौरन डिलीट करना सही होगा.

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open