शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

Google Pixel 10 Series: यूरोप में कीमतें हुई लीक, जानें कितना लगेगा बजट

Share

Tech News: Google Pixel 10 Series का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। कंपनी ने अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी, लेकिन लीक से इन स्मार्टफोन्स की यूरोपीय कीमतें सामने आ चुकी हैं। टिप्स्टर रोलैंड क्वांड्ट के मुताबिक, Pixel 10 Series की कीमतें Pixel 9 Series जैसी होंगी। इसमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल हैं। आइए, इनकी कीमतों और लॉन्च की जानकारी जानते हैं।

Google Pixel 10 की कीमत और वेरिएंट

Google Pixel 10 Series का बेस मॉडल Pixel 10 की कीमत 128GB स्टोरेज के लिए 899 यूरो (करीब 81,500 रुपये) होगी। वहीं, 256GB वेरिएंट की कीमत 999 यूरो (लगभग 90,600 रुपये) बताई गई है। यह मॉडल उन यूजर्स के लिए है, जो बजट में दमदार फीचर्स चाहते हैं। कीमतों में कोई बदलाव न होना फैंस के लिए राहत की बात है। ये कीमतें यूरोप में Pixel 9 के समान हैं।

Pixel 10 Pro के दाम और स्टोरेज ऑप्शंस

Pixel 10 Pro चार स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। इसका 128GB मॉडल 1,099 यूरो (करीब 99,500 रुपये) में मिलेगा। 256GB वेरिएंट की कीमत 1,199 यूरो (लगभग 1,08,500 रुपये), 512GB की 1,329 यूरो (करीब 1,20,200 रुपये) और 1TB की 1,589 यूरो (लगभग 1,44,200 रुपये) होगी। यह मॉडल प्रीमियम फीचर्स और हाई स्टोरेज चाहने वालों के लिए है। कीमतें पिछले साल की तरह ही स्थिर हैं।

यह भी पढ़ें:  जियो रिचार्ज: 98 दिनों की वैलिडिटी वाला अनलिमिटेड डेटा प्लान, साथ में मिलेगा फ्री JioHotstar

Pixel 10 Pro XL में बदलाव

Pixel 10 Pro XL में Google ने 128GB स्टोरेज ऑप्शन हटा दिया है। अब इसका बेस वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ 1,299 यूरो (करीब 1,17,700 रुपये) में आएगा। 512GB मॉडल की कीमत 1,429 यूरो (लगभग 1,29,500 रुपये) और 1TB वेरिएंट 1,689 यूरो (करीब 1,53,100 रुपये) में उपलब्ध होगा। यह बदलाव हाई-एंड यूजर्स को ध्यान में रखकर किया गया है। कीमतें Pixel 9 Pro XL जैसी हैं।

Pixel 10 Pro Fold की कीमत

Google Pixel 10 Series का सबसे प्रीमियम मॉडल Pixel 10 Pro Fold है। इसका 256GB वेरिएंट 1,899 यूरो (करीब 1,72,000 रुपये) में आएगा, जबकि 1TB वेरिएंट 2,289 यूरो (लगभग 2,07,500 रुपये) का होगा। यह फोल्डेबल फोन लग्जरी और इनोवेशन का शानदार मिश्रण है। इसकी कीमत भी पिछले साल के फोल्ड मॉडल जैसी ही है।

यह भी पढ़ें:  FPI: विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से निकाले 82,400 करोड़ रुपये, ये 5 शेयर हुए सबसे ज्यादा प्रभावित

कब लॉन्च होगी Google Pixel 10 Series

Google अपनी फ्लैगशिप सीरीज को अगस्त में लॉन्च करने की परंपरा को बरकरार रख सकता है। लीक के अनुसार, Pixel 10 Series अगस्त 2025 में लॉन्च हो सकती है। हालांकि, अमेरिका और भारत जैसे बाजारों में कीमतें यूरोप से अलग हो सकती हैं। भारतीय फैंस को कीमतों का इंतजार करना होगा, लेकिन यूरोपीय कीमतें एक अनुमान देती हैं।

Pixel Buds 2a की कीमत में उछाल

Pixel 10 Series के साथ Google Pixel Buds 2a भी लॉन्च होगा। लीक के मुताबिक, इसकी कीमत 149 यूरो (करीब 13,500 रुपये) होगी, जो पिछले मॉडल के 99 यूरो से काफी ज्यादा है। यह कीमत बढ़ोतरी नई तकनीक और फीचर्स की ओर इशारा करती है। फैंस को इसके लॉन्च का भी इंतजार है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News