बुधवार, दिसम्बर 24, 2025

Google Maps: चोरी हुआ फोन खुद बताएगा अपना पता, बस ऑन रखें यह एक सेटिंग

Share

Tech News: हम सभी रास्ता खोजने के लिए Google Maps का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह ऐप आपका खोया हुआ फोन भी ढूंढ सकता है? जी हाँ, Google Maps में एक खास फीचर छिपा है। यह फीचर फोन चोरी होने पर उसकी लोकेशन बता देता है। बस आपको एक छोटी सी सेटिंग बदलनी होगी।

चोर की लोकेशन का लगेगा पता

अक्सर फोन चोरी होने पर हम परेशान हो जाते हैं। लेकिन Google Maps की मदद से आप चोर की सटीक लोकेशन जान सकते हैं। इसके लिए आपको फोन में एक सेटिंग पहले से इनेबल करनी होती है। यह सेटिंग आपके फोन को ट्रैक करने में मदद करती है। कई यूजर्स ने इस ट्रिक से अपना वापस फोन पाया है।

यह भी पढ़ें:  iQOO 15: 26 नवंबर को भारत में लॉन्च, 69,900 रुपये की कीमत वाले इस फ्लैगशिप में हैं ये खास बातें

ऐसे ऑन करें लोकेशन शेयरिंग

इस फीचर को चालू करना बहुत आसान है। सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Maps ऐप खोलें। अब स्क्रीन पर अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें। यहाँ आपको कई विकल्प दिखेंगे। इसमें से ‘लोकेशन शेयरिंग’ (Location Sharing) पर टैप करें। अब आप अपनी लोकेशन किसी भरोसेमंद नंबर के साथ शेयर कर सकते हैं।

टाइमिंग सेट करना है जरूरी

आप जितने समय के लिए चाहें, लोकेशन शेयर कर सकते हैं। इसके बाद ‘Share’ बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने से आपकी लाइव लोकेशन दूसरे व्यक्ति के पास चली जाएगी। अगर आपका फोन कहीं गिर जाता है या चोरी होता है, तो Google Maps के जरिए उसे ट्रैक किया जा सकेगा। यह सुरक्षा के लिए एक बेहतरीन फीचर है।

यह भी पढ़ें:  Google Search: '6-7' टाइप करते ही हिलने लगी स्क्रीन, इंटरनेट पर वायरल हुआ यह अनोखा जादू
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News