शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

गूगल: अब इतिहास बन जाएगा Google Assistant, जेमिनी ले रहा है इसकी जगह; जानें कब शुरू होगा बदलाव

Share

Tech News: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने एक बड़ा फैसला लिया है। कंपनी अपनी लोकप्रिय सर्विस ‘गूगल असिस्टेंट’ को हमेशा के लिए बंद करने जा रही है। इसकी जगह अब जेमिनी एआई (Gemini AI) लेगा। यह बदलाव आने वाले कुछ महीनों में देखने को मिलेगा। कंपनी ने साफ किया है कि यह सेवा एंड्रॉइड फोन और कनेक्टेड डिवाइस से पूरी तरह हट जाएगी।

अगले साल से लागू होगा बदलाव

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने असिस्टेंट की विदाई की पुष्टि कर दी है। अगले साल मार्च महीने से असिस्टेंट को जेमिनी में अपग्रेड कर दिया जाएगा। इसके बाद यूजर्स पुराने ऐप को न तो डाउनलोड कर पाएंगे और न ही इंस्टॉल कर सकेंगे। कंपनी का पूरा फोकस अब नई और एडवांस टेक्नोलॉजी पर है। यह बदलाव सिर्फ फोन तक सीमित नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ें:  जियोफोन: 895 रुपये में पूरे 11 महीने की अनलिमिटेड कॉलिंग, जानिए इस खास प्लान के डिटेल

स्मार्ट होम और गैजेट्स पर असर

यह पुराना फीचर सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि टैबलेट और कार सिस्टम से भी हट जाएगा। गूगल अपने बड़े बदलाव के तहत जेमिनी एआई को आगे बढ़ा रहा है। कंपनी जल्द ही एक नया होम स्पीकर भी लॉन्च करने वाली है। यह स्पीकर पूरी तरह जेमिनी पर आधारित होगा। अब वॉयस कमांड और कंट्रोल का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा।

यूजर्स को दी जा रही है जानकारी

कंपनी ने अपने ब्लॉग में बताया है कि साल के अंत तक क्लासिक ऐप मोबाइल में चलना बंद हो जाएगा। गूगल ने अपने सपोर्ट पेज पर यूजर्स को जानकारी देना शुरू कर दिया है। कंपनी चाहती है कि लोग समय रहते इस बदलाव को समझ लें। जेमिनी होम एआई अब पूरे स्मार्ट होम इकोसिस्टम को कंट्रोल करेगा। यह पुराने सिस्टम के मुकाबले काफी ज्यादा स्मार्ट है।

यह भी पढ़ें:  Gemini 3: गूगल का सबसे ताकतवर AI मॉडल हुआ लॉन्च, सुंदर पिचाई ने की घोषणा
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News