शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Google AI Mode: आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए गूगल क्रोम में जोड़ा गया नया एआई बटन

Share

Tech News: गूगल ने अपने मोबाइल ब्राउजर में एक बड़ा अपडेट जारी किया है। कंपनी ने आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए गूगल क्रोम में नया एआई मोड बटन पेश किया है। इसकी मदद से यूजर्स मोबाइल पर भी एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह फीचर पहले केवल डेस्कटॉप वर्जन में उपलब्ध था।

नया एआई मोड बटन गूगल सर्च बार के ठीक नीचे दिखाई देता है। यह इनकोग्निटो मोड आइकन के बगल में स्थित है। इसका उद्देश्य यूजर्स को बिना सेटिंग्स में गए सीधे एआई फीचर्स तक पहुंच प्रदान करना है। अब क्रोम सिर्फ एक ब्राउजर नहीं बल्कि पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करेगा।

जेमिनी एआई से चलेगा नया मोड

गूगल का यह नया एआई मोड जेमिनी एआई तकनीक पर काम करेगा। जेमिनी गूगल का जेनरेटिव एआई मॉडल है। यह टूल सामान्य सर्च से कहीं आगे की क्षमता रखता है। यह कंवर्सेशनल और कॉन्टेक्स्ट-बेस्ड क्वेरीज को समझ सकता है। यूजर्स मल्टी-स्टेप सवाल पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  Xiaomi 17 Ultra: 100W फास्ट चार्जिंग और सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आ रहा नया फ्लैगशिप

यूजर्स किसी पिछले उत्तर पर आगे सवाल जोड़ सकते हैं। प्राकृतिक भाषा में बातचीत के जरिए सर्च रिजल्ट्स को रिफाइन किया जा सकता है। उदाहरण के लिए कोई यूजर जापान के पर्यटन स्थलों के बारे में पूछ सकता है। फिर वह खानपान के शौकीनों के लिए बेहतर स्थलों के बारे में पूछ सकता है।

सर्च और बातचीत का मेल

गूगल का कहना है कि एआई मोड का उद्देश्य सर्च और बातचीत के बीच की दूरी खत्म करना है। यह फीचर ऑन-डिवाइस और क्लाउड-आधारित एआई तकनीकों का इस्तेमाल करेगा। इससे जवाब तेज और अधिक सटीक मिलेंगे। यह अपडेट गूगल के बड़े लक्ष्य का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें:  e-Aadhaar App: अब आधार कार्ड में नाम, पता और जन्मतिथि अपडेट करेगा नया मोबाइल ऐप, UIDAI कर रहा है तैयार

गूगल जीमेल, गूगल डॉक्स और एंड्रॉयड जैसे प्रोडक्ट्स में भी जेमिनी एआई को एकीकृत कर रहा है। इससे गूगल का पूरा इकोसिस्टम अधिक स्मार्ट और इंटरकनेक्टेड बन रहा है। यूजर्स को एक सीमलेस अनुभव मिलेगा।

धीरे-धीरे होगा विस्तार

फिलहाल यह फीचर अमेरिका के आईफोन, आईपैड और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले कुछ हफ्तों में इसे दुनिया के अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा। गूगल क्षेत्रीय डेटा नीतियों के अनुरूप इस फीचर को रोल आउट करेगा।

इसका उद्देश्य यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करना है। गूगल ने पुष्टि की है कि भारत सहित अन्य बाजारों में जल्द ही यह सुविधा उपलब्ध होगी। यूजर्स को बेहतर ब्राउजिंग अनुभव मिलेगा।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News