शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Gold Price: सोना हुआ सस्ता, चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड, 2 लाख के पार पहुंची कीमत

Share

New Delhi News: बुधवार को कीमती धातुओं के बाजार में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। एमसीएक्स (MCX) पर Gold Price में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। चांदी 6 हजार रुपये से ज्यादा महंगी होकर 2 लाख के पार पहुंच गई है। हालांकि, हाजिर बाजार में सोने के साथ चांदी भी सस्ती हुई है। जानिए आज के ताजा भाव क्या हैं।

एमसीएक्स पर चांदी में भारी उछाल

खबर लिखे जाते समय एमसीएक्स पर Gold Price 384 रुपये गिरकर 1,34,025 रुपये पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर, चांदी में तूफानी तेजी देखी गई। यह 6,216 रुपये (3.14%) की बढ़त के साथ 2,03,971 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार के संकेतों का असर भारतीय वायदा बाजार पर साफ दिख रहा है।

यह भी पढ़ें:  M3M Hurun Rich List 2025: मुकेश अंबानी और रोशनी नादर टॉप पर, देखें पूरी 100 लोगों की सूची

सराफा बाजार में टूटा सोना

राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में मंगलवार को सोने की रिकॉर्ड तेजी थम गई। यहां Gold Price 1,700 रुपये लुढ़ककर 1,35,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पहले सोमवार को सोना अपने उच्चतम स्तर पर था। अखिल भारतीय सराफा संघ के अनुसार, स्थानीय बाजार में चांदी भी 1,000 रुपये टूटकर 1,98,500 रुपये प्रति किलो रह गई।

कीमतों में क्यों आई गिरावट?

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि सोने में मुनाफावसूली (Profit Booking) चल रही है। इसके अलावा ‘खरमास’ शुरू होने से भौतिक आभूषणों की मांग में कमी आने की आशंका है। हालांकि, निवेश के तौर पर मांग मजबूत रह सकती है। वैश्विक बाजार में भी सोना गिरकर 4,277 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। इन सभी कारकों ने घरेलू बाजार में Gold Price को प्रभावित किया है।

यह भी पढ़ें:  सेंसेक्स टॉप-10: 2.07 लाख करोड़ की गिरावट, टीसीएस और एयरटेल को सबसे ज्यादा नुकसान
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News