Shimla News: चोरी का ताजा मामला राजधानी शिमला की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जाखू में सामने आया है। अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया।
पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक शिमला के हाउसिंग बोर्ड निवासी रानी ठाकुर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर उनके कीमती आभूषण एक सोने की अंगूठी और एक जोड़ी बालियां चोरी कर लीं. पीड़ित ने पुलिस से चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है. मामले की पुष्टि एएसपी सुनील नेगी ने की है। आपको बता दें कि इससे पहले भी यहां चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं.