New Delhi News: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ही सोने और चांदी के दामों ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी ने बाजार में खलबली मचा दी है। इस भू-राजनीतिक तनाव के बीच निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के लिए सोने और चांदी की ओर रुख किया है। दिल्ली के सर्राफा बाजार से लेकर एमसीएक्स तक आज कीमती धातुओं की कीमतों में भारी आग लगी हुई है।
एमसीएक्स पर सोने और चांदी ने छुआ रिकॉर्ड स्तर
आज एमसीएक्स (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना ₹1,45,500 प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। वहीं मार्च डिलीवरी वाली चांदी ने ₹3,04,200 प्रति किलोग्राम का नया रिकॉर्ड स्तर छू लिया। ट्रेडिंग के दौरान गोल्ड वायदा में ₹2,626 की बड़ी तेजी देखी गई। दूसरी ओर चांदी की कीमतों में ₹15,044 यानी 5.23 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल आया। चांदी फिलहाल ₹3,02,806 के आसपास कारोबार कर रही है।
ट्रंप की धमकी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में हड़कंप
डोनाल्ड ट्रंप ने 8 यूरोपीय देशों पर नए टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इस घोषणा के तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 1.6 प्रतिशत से अधिक उछल गया। वैश्विक बाजार में सोना $4,700 प्रति औंस के पार चला गया। हालांकि बाद में यह $4,670 के आसपास स्थिर हुआ। सोने ने वैश्विक स्तर पर अब तक का सबसे ऊंचा भाव दर्ज किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितता के कारण कीमतों में अभी और तेजी आ सकती है।
सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ा निवेशकों का रुझान
दुनिया भर के निवेशक वर्तमान वैश्विक स्थितियों को देखते हुए सतर्क हो गए हैं। आर्थिक और राजनीतिक अस्थिरता के समय सोना हमेशा से निवेशकों की पहली पसंद रहा है। ट्रंप की टैरिफ धमकी से डॉलर और अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर गहरा असर पड़ने की संभावना है। इसी वजह से भारत सहित वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं की मांग अचानक बढ़ गई है। आने वाले दिनों में बाजार में और भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।
