Hamirpur News: एचआरटीसी की बस में एक छात्रा के साथ परिचालक की ओर से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। मंगलवार को हमीरपुर से गुरुग्राम वाया नाल्टी गलोड़ जाने वाली बस में सवार हमीरपुर कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा जब बस की खिड़की का शीशा बंद करने लगी तो यह अचानक टूट गया।
कॉलेज की छात्रा ने कहा कि बस का शीशा खुला था और बाहर से ठंड आ रही थी तो हल्के से शीशा बंद किया। लेकिन, इस दौरान अचानक से शीशा टूट गया। बस का शीशा कैसे टूटा, उसे भी पता नहीं चला। बस में बैठी सवारियों ने भी यह सब कुछ होते देखा। जैसे ही बस के चालक और परिचालक को इसका पता चला तो परिचालक आग बबूला हो गया और लड़की से दुर्व्यवहार करने लगा।
परिचालक छात्रा से कहने लगा कि इसका नुकसान कौन भरेगा। बस परिचालक ने लड़की को भरी बस के बीच सब के सामने खूब खरी खोटी सुनाई। परिचालक ने सीधा कहा कि लड़की को टूटे हुए शीशे के 1,000 रुपये देने पड़ेंगे।
छात्रा को मजबूरन 1,000 रुपये देकर जान छुड़ानी पड़ी। वहीं, बुधवार को लड़की और उसकी सहपाठियों ने एचआरटीसी के यातायात प्रबंधक अखिल अग्निहोत्री से इसकी शिकायत की। वहीं, अखिल अग्निहोत्री ने कहा कि दो मार्च को बस दिल्ली से सुबह हमीरपुर आएगी तो परिचालक और चालक से पूछताछ करके रुपये वापस दिलवा दिए जाएंगे।
इस बारे में एचआरटीसी के डीडीएम विवेक लखनपाल ने कहा कि इस मामले की उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। परिचालक ने अगर दुर्व्यवहार किया होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस बारे में छात्रा के पिता ने कहा कि वह अपने बुजुर्ग पिता को पीजीआई चंडीगढ़ लेकर गए हैं। उन्हें लड़की का फोन आया और उसने सारी बात बताई। छात्रा के पिता ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।