Uttar Pradesh News: मुरादाबाद में दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां दो दिन पहले बालिका के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है। मां के साथ चौमुखा पुल के बाजार में खरीदारी करने आई बालिका को पड़ोस के ही तीन युवक समेत चार युवक पुरानी तहसील के खंडहर में ले गए। वहां आरोपियों ने उसके साथ अश्लील हरकतें की।
बालिका के शोर मचाने पर उसे वहीं बदहवास हालत में छोड़कर भाग निकले। मामले में आरोपितों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।
मां के साथ बाजार गई बेटी हुई लापता
थाना मझोला के क्षेत्र निवासी महिला 29 अगस्त की शाम चार बजे चौमुखा पुल स्थित बाजार से नाबालिग बेटी के साथ सामान खरीदने आई थी। अचानक बालिका लापता हो गई । उसे कई जगह तलाश किया। नहीं मिलने पर परेशान होकर महिला सीओ कोतवाली देश दीपक के पास पहुंच गईं और बच्ची के लापता हो जाए जाने की सूचना दी। सीओ के आदेश पर कोतवाली पुलिस हरकत में आई और बच्ची को आसपास लगे दुकानों शोरूम के सामने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से तलाशा गया।
पड़ोस के ही लड़कों ने की अश्लील हरकत
बच्ची पुरानी बंद पड़ी खंडहरनुमा तहसील में बदहवास पाई गई। डरी सहमी बालिका ने बताया उनके ही पड़ोस के तीन लड़के अजमल, आजम दानिश और मोअज्जम उसे जान से मारने की धमकी देते हुए यहां खंडहर में ले आए और उसके साथ गंदी हरकतें करने लगे। बच्ची की चीख पुकार से आरोपित मौके से फरार हो गए।
पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज
सीओ देश दीपक के आदेश पर चारों आरोपितों में तीन भाई हैं। मामले में अपहरण , जान से मारने की धमकी अश्लील हरकतें करने के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर की गई है। पुलिस इन हैवानों की तलाश में लग गई है। सीसीटीवी फुटेज से लेकर आसपास के सभी इलाकों में इनकी तलाश की जा रही है।