Kangra News: कांगड़ा जिले के देहरी में शुक्रवार सुबह कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। गदरोली निवासी मिंटा और दो छात्राएं शुक्रवार सुबह रैहन से देहरी कॉलेज जा रही थीं।
डेहरी जल आपूर्ति कार्यालय के सामने राजा का तालाब की ओर से आ रही कार (एचपी 88-0917) के चालक ने विपरीत दिशा में जाकर बाइक (एचपी 88-0376) पर सवार दोनों छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में प्रेरणा और आरज़ू गंभीर रूप से घायल हो गईं।
परिजन प्रेरणा को पठानकोट के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि आरज़ू का सिविल अस्पताल नूरपुर में उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल संजीव और दिनेश मौके पर पहुंचे।
डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है और जांच जारी है। कार चालक अशोक कुमार निवासी फतेहपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।