पांगी के ग्राम पंचायत करयास के हुगाल गांव में एक दस वर्षीय बच्ची की झूला झूलते समय गले में फंदा लगने से मौत हो गई है। घटना दो दिन पहले शनिवार की बताई जा रही है। हलांकि इस संबंध में पुलिस के पास मामला दर्ज नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि करयास के हुगाल निवसी जीत सिंह की दस वर्षीय बच्ची जब अपने घर के बरामदे में झूला झूल रही थी, उसी दौरान अचानक झूले के निचे रखी लकड़ी का तक्कता टूटने से रस्सी उसके गले में फंस और बच्ची की मौके पर मौत हो गई। जब परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे तो तब तक बच्ची की मौत हो गई थी।
घटना के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बेहाल हो गए है। बताया जा रहा है कि बच्ची छठी कक्षा की छात्रा थी। घटना उस समय पेश आई जब बच्ची बिते दिन शनिवार दोपहर को अपने घर के बरामदे में झूला झूल रही थी। इस संबंध में करयास पंचायत के प्रधान प्रकाश ठाकुर ने दुख जहिर करते हुए बताया कि उन्हें इस घटना के बाद में जानकारी है उन्होंने बताया कि बार में पांगी एसडीएम से मुलाकात की जाएगी।