Ladki Ka Bold Dance: एक भीड़ भरे रेलवे स्टेशन पर लड़की ने गजब का डांस कर सभी लोगों को ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस लड़की ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर कलियों जैसा हुस्न जो पाया गाने पर कातिलाना डांस किया.
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने इसे 552K बार देख लिया है. इस लड़की के पहले भी कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_sahelirudra_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
इस लड़की के 851K फॉलोअर्स हैं. इस बार लड़की आस-पास की हलचल से बेपरवाह होकर निडर होकर डांस करती हुई नजर आई. जहां कुछ दर्शक इस तरह के सार्वजनिक प्रदर्शन के दुस्साहस पर नाराज़ हो सकते हैं, वहीं अन्य लोग भीड़ के बीच अपने जुनून को अपनाने के लिए महिला की सराहना कर रहे हैं. हालांकि, हर कोई इस डांस की तारीफ नहीं कर रहा है.