बुधवार, दिसम्बर 31, 2025

Ghaziabad News: घर-घर तलवारें बांट रहे थे पिंकी चौधरी के हिंदू गुर्गे, पुलिस ने 10 को दबोचा, जेल में कटेगी रात

Share

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने घर-घर जाकर तलवारें बांटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में हिन्दू रक्षा दल (HRD) के 10 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। यह गाजियाबाद न्यूज पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।

छापेमारी में 8 तलवारें बरामद

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के पास से 8 तलवारें जब्त की हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में कपिल कुमार, श्याम प्रसाद और अरुण जैन शामिल हैं। इसके अलावा रामपाल, अमित सिंह, अमित कुमार, अमित अरोरा, मोहित सिंह, देवेंद्र बघेल और उजाला सिंह को भी पकड़ा गया है। पुलिस प्रशासन ने अवैध हथियारों को लेकर सख्त रुख अपनाया है।

यह भी पढ़ें:  Himachal News: चंबा में शौच के लिए गई नाबालिग का अपहरण, इस्माइल समेत तीन लोगों ने किया गैंगरेप

पिंकी चौधरी ने किया था इंतजाम

पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक, इन तलवारों का इंतजाम HRD अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने किया था। गाजियाबाद न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:  विजिलेंस: हिमाचल बिजली बोर्ड में 11.85 करोड़ के घोटाले का खुलासा, दर्ज हुई एफआईआर

बड़ी साजिश की जांच जारी

अधिकारियों का कहना है कि शांति भंग करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि इतनी तलवारें कहां से लाई गईं। तलवार बांटने का असली मकसद क्या था, इसकी भी गहनता से जांच हो रही है। इस घटना के बाद इलाके में पुलिस ने निगरानी और गश्त बढ़ा दी है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News