29.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

जीवन में पाएं सौभाग्य और धन दौलत की बौछार, सोने से पहले करें यह बेहद आसान काम

Click to Open

Published on:

Astro Remedies For Luck: आजकल के जीवनशैली में व्यक्ति आराम करने के लिए भी समय नहीं निकाल पाता है.  वह ना तो चैन से सो ही पाता है और ना ही चैन से खाना खा पाता है.

Click to Open

हमेशा कोई न कोई समस्या बनी ही रहती है. जिसे सुलझाने के लिए व्यक्ति कई तरह के प्रयास भी करता है. अब ऐसे में ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिसे आपको रात में सोने से पहले करना है. इन उपायों को करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी और वह जिंदगी का आनंद भी ले पाएगा. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में ज्योतिष शास्त्र के कुछ उपायों को विस्तार से बताएंगे. 

रात में सोने से पहले जरूर करें ये काम 

1. रात में सोने से पहले घर की दक्षिण दिशा में पितरों के नाम से सरसों के तेल का दीपक जलाएं और अगर पूरी रात सरसों का तेल नहीं जला सकते हैं, तो आप उस दिशा में बल्ब भी रातभर जला सकते हैं. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी और पितरों के आशीर्वाद की भी प्राप्ति होगी. साथ ही आपके जीवन में आ रही सभी समस्याएं भी दूर होने लग जाएंगी. 

2. अगर आप कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो सोने से पहले एक बाल्टी पानी भरकर रसोईघर में रख दें. ऐसा करने से आपके जीवन में धीरे-धीरे खुशनुमा माहौल बना रहेगा और भाग्य में भी वृद्धि होगी. साथ ही इस बात का खास ध्यान रखें कि रसोईघर में दूध का बर्तन खुला न हो. उसे हमेशा ढककर ही रखें. 

3. रात में सोने से पहले कपूर को बेडरूम और बाथरूम के साथ-साथ पूरे घर में लेकर जाए. साथ ही पीतल के बर्तन में पानी भरकर उसे अपने सिरहाने रख दें और सुबह उस पानी को किसी गमले में डाल दें. ऐसा करने से आपके भाग्य में वृद्धि होगी और घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगा, साथ ही पारिवारिक सदस्यों में आपसी प्यार बना रहता है. 

4. सोने से पहले अपने फोन बंद कर दें और मेडटेशन करें और भगवान का नाम लें. 

5. बुधवार को रात में सोने से पहले हरे कपड़े में साबुत मूंग दाल को बांधकर तकिए के नीचे रख दें और फिर उसे सुबह किसी कन्या को दान कर दें. साथ ही मां दुर्गा को भी समर्पित कर दें. ऐसा करने से कारोबार, आय और भाग्य में वृद्धि होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open