शिमला। हिमाचल में लगातार बढ़ रहे एलपीजी सिंलेंडर (LPG Cylinder) से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है। हिमाचल में व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर (commercial LPG Cylinder) 36 रुपए सस्ता हो गया है।
हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में मात्र एक रुपए की कमी की गई है। व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए अब उपभोक्ताओं को 2,174 रुपए चुकाने पड़ेंगे। लोगों को यह राहत आज यानी पहली अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगी।
बता दें कि सोमवार को जारी किए गए अगस्त माह के रेट में व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दामों में कमी की गई है। जिससे कारोबारियों को हल्की राहत मिली है। बता दें कि लगातार दूसरे माह व्यावसायिक सिलेंडरों के दाम घटे हैं। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के दाम इस माह एक रुपये कम हुए हैं। उपभोक्ताओं को 1154 रुपए में घरेलू गैस सिलिंडर मिलेगा। इसमें डिलीवरी शुल्क शामिल है।