24.1 C
Delhi
रविवार, दिसम्बर 3, 2023

हिमाचल में सस्ती हुई गैस, अब 1154 का घरेलू और 2174 में मिलेगा व्यवसायिक सिलेंडर

- विज्ञापन -

शिमला। हिमाचल में लगातार बढ़ रहे एलपीजी सिंलेंडर (LPG Cylinder) से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है। हिमाचल में व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर (commercial LPG Cylinder) 36 रुपए सस्ता हो गया है।

हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में मात्र एक रुपए की कमी की गई है। व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए अब उपभोक्ताओं को 2,174 रुपए चुकाने पड़ेंगे। लोगों को यह राहत आज यानी पहली अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगी।

बता दें कि सोमवार को जारी किए गए अगस्त माह के रेट में व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दामों में कमी की गई है। जिससे कारोबारियों को हल्की राहत मिली है। बता दें कि लगातार दूसरे माह व्यावसायिक सिलेंडरों के दाम घटे हैं। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के दाम इस माह एक रुपये कम हुए हैं। उपभोक्ताओं को 1154 रुपए में घरेलू गैस सिलिंडर मिलेगा। इसमें डिलीवरी शुल्क शामिल है।

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े

समाचार पर अपनी राय दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें