6.5 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

करसोग में गैस एजेंसी को सिलेंडर की कीमत से 1.65 रुपए ज्यादा वसूलने पड़े भारी, इंचार्ज को भेजा कारण बताओ नोटिस

Karsog News: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में गैस सिलेंडर के अधिक रेट वसूले जाने का खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है. यहां सिलेंडरों की डिलीवरी के वक्त उपभोक्ताओं से निर्धारित कीमत से अधिक दाम वसूले जाने पर करसोग में स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की गैस एजेंसी इंचार्ज को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. विभाग ने दो दिनों में इसका जवाब मांगा है. इसके अतिरिक्त भविष्य में गैस सिलेंडर की डिलीवरी पर वसूली जानी वाली कीमत का भी ठेकेदार को पाई पाई का हिसाब देना होगा.

प्रति सिलेंडर वसूले गए थे 1.65 रुपए अधिक: करसोग में स्थित गैस एजेंसी के अंतर्गत चुराग, कांडी सपनोट, मैहरन व घैनी शैंधल सहित कई पंचायतों में गैस सिलेंडर की गाड़ी भेजी गई थी. जिसके तहत मैहरन पंचायत में कई ग्रामीणों ने सिलेंडर रिफिल किए थे. जिसकी कीमत लेबर चार्ज को मिलाकर 1193.35 रुपए निर्धारित की गई थी. लेकिन डिलीवरी के वक्त उपभोक्ताओं से 1195 रुपए सिलेंडर वसूले गए थे.

अब पाई पाई का देना होगा हिसाब: गैस सिलेंडरों की डिलीवरी के वक्त उपभोक्ताओं से वसूले जानी वाली कीमत का ठेकेदार को पाई पाई का हिसाब देना होगा. वह ऐसे कि प्रदेश में कई सालों से 25 और 50 पैसे के सिक्के चलन से ही बाहर हो गए हैं, लेकिन गैस सिलेंडर की कीमत राउंड फिगर में न रखकर अभी भी पैसों में निर्धारित की जा रही है. ऐसे में अब डिलीवरी के वक्त उपभोक्ताओं से राउंड फिगर में सिलेंडर की कीमत वसूली जाएगी. वह इस तरह से कि अगर कीमत 50 पैसे से कम है तो रूपए में इससे पिछला अमाउंट वसूला जाएगा, इसी तरह से अगर कीमत 50 पैसे से ऊपर है तो रूपए में इसका अगला अमाउंट वसूला जाएगा. जिसे ठेकेदार को रसीद में भी दर्शाना होगा.

करसोग में एलपीजी के 25,729 उपभोक्ता: करसोग में एलपीजी के कुल 25,729 उपभोक्ता है. इसमें मुख्यमंत्री गृहणी योजना के करीब 6 हजार और उज्जवला योजना के अंतर्गत 1400 के करीब उपभोक्ता हैं. खाद्य नियंत्रक जगत राम वर्मा का कहना है कि गैस सिलेंडर की डिलीवरी के वक्त अधिक वसूली का मामला सामने आया है. इसको लेकर गैस एजेंसी इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जिसका जवाब दो दिनों में देना होगा.

Latest news
Related news

Your opinion on this news:

error: Content is protected !!