26.1 C
Delhi
शनिवार, 30 सितम्बर,2023

हिमाचल के बागवानों को नही मिलेगी केसीसी की ब्याज माफी, केंद्र सरकार ने जताई असमर्थता

- विज्ञापन -

Shimla News: प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश के बागवानों (Fruit Growers of Himachal Pradesh) को इस साल KCC की ब्याज माफी (Interest Rebate From KCC) का लाभ नहीं मिल सकेगा। प्रदेश कांग्रेस ने इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को पत्र भेजा गया था।

उसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इसे शिकायत के तौर पर ई-समाधान के अंतर्गत दर्ज किया गया था। जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसमें किसी भी तरह की राहत देने में असमर्थता जताई है।

- विज्ञापन -

किसान कांग्रेस (Kisan Congress) के मुख्य प्रवक्ता कंवर रविंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों बागवानों को बरसात के चलते भारी नुकसान झेलना पड़ा है ऐसे में पीएम मोदी को इसका संज्ञान लेते हुए राहत देनी चाहिए।

आढ़ती नहीं कर रहे हैं भुगतान: कंवर रविंद्र सिंह

दूसरी ओर पहले ही फसल का नुकसान झेल रहे बागवानों के लिए बरसात के चलते (Himachal Rain, Landslide) मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। एक तरफ़ भारी बारिश से फसल खराब हो गई, अब वहीं बची-खुची फसल जो फल मंडियों तक पहुंच रही है, उसका भी भुगतान बागवानों को नहीं हो रहा है। कंवर रविंद्र सिंह ने कहा कि कई आढ़ती बागवानों का बकाया भुगतान नहीं कर रहे हैं और उनके पास कई शिकायतें भी आई हैं। उन्होंने खासतौर पर पराला मंडी में काम करने वाले एक आढ़ती का जिक्र भी किया है।

- विज्ञापन -
RightNewsIndia.com पर पढ़ें ताजा समाचार(Current News, लेटेस्ट हिंदी समाचार(Latest News), बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म और नौकरी से जुडी हर खबर। तुरंत अपडेट और ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए नोटिफिकेशन को ऑन करें।
- विज्ञापन -

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार