बुधवार, दिसम्बर 31, 2025

बागवान की बेटी ने किया टॉप, 30 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी; देखें पूरी लिस्ट

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) परीक्षा-2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार सिरमौर जिले के राजगढ़ की मेघा सिंह कंवर ने परीक्षा में टॉप किया है। आयोग ने कुल 35 पदों के लिए परीक्षा ली थी। इनमें से 30 युवाओं का सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का सपना पूरा हो गया है। योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण पांच पद खाली रह गए हैं।

रिकॉर्ड समय में जारी हुआ परिणाम

लोक सेवा आयोग ने इस बार इतिहास रचा है। आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ठाकुर ने बताया कि पहली बार एक साल से भी कम समय में पूरी प्रक्रिया खत्म हुई है। पहले आवेदन से लेकर रिजल्ट तक दो से तीन साल लग जाते थे। इस बार सरकारी नौकरी पाने की प्रक्रिया बहुत तेज रही। चयनित 30 अभ्यर्थियों में से 15 सामान्य श्रेणी के हैं। दस्तावेजों की जांच के बाद इनकी नियुक्ति पक्की होगी।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: नाबालिग लड़की निकली गर्भवती, सौतेले पिता ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

दो बार फेल हुईं, फिर बनीं टॉपर

मेघा सिंह कंवर की सफलता की कहानी बहुत प्रेरणादायक है। वह राजगढ़ के खनीवड़ गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता नरेंद्र ठाकुर एक बागवान हैं और मां गृहिणी हैं। मेघा ने हार नहीं मानी। उन्होंने 2023 और 2024 में भी परीक्षा दी थी, लेकिन सफल नहीं हुईं। मार्च 2025 में एलाइड परीक्षा में भी किस्मत ने साथ नहीं दिया। इसके बावजूद उन्होंने जून 2025 में तीसरा प्रयास किया और सीधे टॉप किया। मेघा वानिकी में गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं।

यह भी पढ़ें:  बसों में आगजनी: बैजनाथ पुलिस ने 36 घंटे में सुलझाया मामला, नशे में धुत युवक ने ठंड से बचने के लिए लगाई थी आग; आरोपी गिरफ्तार

इन युवाओं का सपना हुआ सच

आयोग ने अलग-अलग विभागों के लिए अभ्यर्थियों की सिफारिश की है। एचएएस (HAS) पद के लिए केवल मेघा सिंह कंवर चुनी गई हैं।

  • एचपीएस (HPS): आंचल कुमारी, अभिषेक कपूर।
  • तहसीलदार: अंकित शर्मा, लोकेंद्र पाल, अरुण कुमार सांख्यान, दिव्या ज्योति, अनुज शर्मा, मैत्रेयी भारद्वाज, जीवन लाल, आकृति, आकाश शर्मा।
  • बीडीओ (BDO): विकास वर्मा, सौरभ ठाकुर, रोहित चौहान, मनोज कुमार, मनीष राय, आस्था पवार, प्रतिमा मन्हास, भारतेंद्र सिंह।
  • जिला नियंत्रक: आंचल कुमारी, शीतल।
  • सहायक आयुक्त: विक्रांत पांडे, इशान जमाल्टा, अभिषेक शर्मा, नितेश कुमार, रोहित राणा, शिवम चौहान, रजनीश ठाकुर, अमन भारती।
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News