Shimla News: हिमाचल प्रदेश के अप्पर शिमला (Upper Shimla) में बड़े पैमाने पर ट्रांसफार्मरों को चोरी (Transformer Theft) करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर चुराए गए ट्रांसफार्मरों को भी बरामद कर लिया है। जुब्बल थाना पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पकड़े गए आरोपी पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के मूल निवासी हैं। आरोपी पिछले तीन सालों से गिरोह बनाकर ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपियों ने रोहड़ू, ठियोग और जुब्बल-कोटखाई में 10 जगह ट्रांसफार्मरों को चुराया था। इन्हें पकड़ने के लिए जुब्बल पुलिस ने जाल बिछाया और शुक्रवार को इन्हें दबोच लिया गया। आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय मेहराजादीन, यशर हुसैन (27), फिरदोस अहमद (21) और शकील अहमद के तौर पर हुई है। आरोपी पहली बार पकड़ में आए हैं।