रविवार, जनवरी 11, 2026
-0.6 C
London

गणेश मूर्ति विवाद: इंदौर में तीन मूर्तिकार गिरफ्तार, बजरंग दल की थी शिकायत; जानें क्यों

Madhya Pradesh News: इंदौर के खजराना में गणेश मूर्ति विवाद को लेकर तीन मूर्तिकारों को गिरफ्तार किया गया। बजरंग दल ने आपत्तिजनक मूर्ति निर्माण का आरोप लगाया। पश्चिम बंगाल के कारीगरों पर हिंदू भावनाएं आहत करने का केस दर्ज हुआ। रविवार को कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और कारीगरों के चेहरे पर कालिख पोती। पुलिस ने धारा 299, 3(5) के तहत कार्रवाई की। मामले की जांच जारी है।

बजरंग दल का विरोध और हंगामा

खजराना के बंगाली चौराहे पर पश्चिम बंगाल के कारीगर गणेशोत्सव के लिए मूर्तियां बना रहे थे। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मूर्तियों के डिजाइन को आपत्तिजनक बताया। उनका कहना था कि गणेश जी की मूर्ति में छेड़छाड़ की गई, जिसमें एक महिला को गोद में दिखाया गया। कार्यकर्ताओं ने कारीगरों के चेहरे काले किए और उन्हें पुलिस को सौंपा। शिकायत के बाद खजराना थाने में केस दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल न्यूज: MLA आशीष शर्मा पर लगे अवैध खनन और रियल्टी चोरी के आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

मूर्तिकारों का पक्ष

कोलकाता से आए मूर्तिकार राजीव पाल ने बताया कि वे 35 वर्षों से इंदौर में मूर्तियां बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि विवादित मूर्ति ग्राहक की मांग पर बनाई गई थी। पिछले साल रायपुर में राधा-कृष्ण स्वरूप की मूर्ति को सराहना मिली थी। राजीव ने कहा कि वे डिजाइन में बदलाव करने को तैयार थे, लेकिन बजरंग दल ने उन्हें थाने ले जाकर मुंह काला किया।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि बजरंग दल के लक्की अवस्थी ने शिकायत दर्ज की। शिकायत में कहा गया कि मूर्तिकारों ने हिंदू देवता की आपत्तिजनक मूर्तियां बनाकर धार्मिक भावनाएं आहत कीं। खजराना पुलिस ने चंद्रपाल, राजीव पाल और अनिल पाल को गिरफ्तार किया। मुंह काला करने के मामले में जांच चल रही है। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश पुलिस: साइबर अपराध से निपटने और जनता से सीधे जुड़ने के लिए शुरू किया वाट्सएप चैनल

Hot this week

वैशाली में आधी रात को खौफनाक मंजर, CCTV फुटेज देख पुलिस भी रह गई दंग

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले में शनिवार देर...

Related News

Popular Categories