Fashion News: गणेश चतुर्थी के मौके पर अगर आप कुछ यूनिक और स्टाइलिश लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो धोती साड़ी स्टाइल बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह ट्रेडिशनल और मॉडर्न फैशन का परफेक्ट मिक्स है, जिसे सेलिब्रिटीज भी खूब पसंद कर रही हैं। चलिए जानते हैं कैसे इस फेस्टिव सीजन में धोती साड़ी के साथ स्टाइलिश दिख सकती हैं आप।
इंडो-वेस्टर्न टच के साथ धोती साड़ी स्टाइल
धोती साड़ी को अगर आप कंटेम्पररी लुक देना चाहती हैं, तो ब्लैक ब्लेजर और स्टाइलिश बेल्ट के साथ पेयर करें। मैरून कलर की धोती साड़ी इस कॉम्बिनेशन में बेहद खूबसूरत लगेगी। वहीं, ब्लैक हाई-नेक टॉप के साथ चेक्ड पैटर्न वाली धोती साड़ी भी काफी ट्रेंडी लुक देती है। सनग्लासेस और बेल्ट के साथ यह लुक पूरी तरह से इंडो-वेस्टर्न फील देता है।

शिल्पा शेट्टी से लें इंस्पिरेशन
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने धोती साड़ी को कई बार स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। व्हाइट और गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी को उन्होंने स्ट्राइप्स ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ पेयर किया था। यह लुक ग्रेसफुल और एलीगेंट दिखता है। वहीं, पिंक स्ट्राइप्ड धोती साड़ी को वेस्ट बेल्ट और ऑफ-शोल्डर स्टाइल में कैरी करके उन्होंने ग्लैमरस अंदाज दिया था। आप भी इस गणेश चतुर्थी पर इन लुक्स को ट्राई कर सकती हैं।
ट्रेडिशनल धोती साड़ी लुक्स जो देंगे रॉयल फील
रॉयल पिंक सिल्क धोती साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर और ग्रीन ब्लाउज का कॉम्बिनेशन क्लासिक लुक देता है। गोल्डन ज्वेलरी और ग्रीन चूड़ियों के साथ यह स्टाइल परफेक्ट रहेगा। नियॉन ग्रीन कलर की धोती साड़ी के साथ पर्पल ब्लाउज और गोल्डन बॉर्डर का कॉम्बिनेशन भी खूबसूरत लगता है। वहीं, रॉयल ब्लू सिल्क धोती साड़ी पर सिल्वर बॉर्डर और हैवी ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन रिच और एलीगेंट लुक देता है।

कैसे चुनें परफेक्ट धोती साड़ी?
धोती साड़ी सिल्क, कॉटन या जॉर्जेट फैब्रिक की हो सकती है। फेस्टिव सीजन के लिए सिल्क सबसे बेस्ट ऑप्शन है। कलर के लिए ब्राइट शेड्स जैसे रॉयल ब्लू, पिंक या ग्रीन चुन सकती हैं। ब्लाउज के लिए कंट्रास्ट कलर का इस्तेमाल करें, जिससे लुक और भी अट्रैक्टिव लगे। हैवी ज्वेलरी और ट्रेडिशनल फुटवियर के साथ यह लुक पूरा होता है।
कैसे करें धोती साड़ी स्टाइलिंग?
धोती साड़ी को स्टाइल करने के लिए बेल्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऑफ-शोल्डर या हाई-नेक ब्लाउज के साथ इसे कैरी करें। हैवी अथॉरिटी ज्वेलरी जैसे जड़ाऊ हार, चूड़ियां और झुमके लुक को कॉम्प्लीट करते हैं। वहीं, अगर आप कैजुअल लुक चाहती हैं, तो सैंडल्स या मोजरी के साथ इसे पेयर कर सकती हैं।
