28.1 C
Delhi
शुक्रवार, 22 सितम्बर,2023

पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ हुई जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत, प्रधानमंत्री बोले, विश्व में विश्वास का संकट

- विज्ञापन -

G20 Summit Live Update: राजधानी दिल्ली में दो दिनों तक चलने वाले वैश्विक जी 20 शिखर सम्मेलन की शुरूआत पीएम मोदी के संबोधन के साथ हुई. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने मोरक्को में आए भीषण भूकंप से की. उन्होंने कहा कि कुछ देर पहले मोरक्को में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति में अपनी संवेदना प्रकट करना चाहता हूं.

हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में पूरा विश्व समुदाय मोरक्को के साथ है, हम उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए तैयार हैं.

- विज्ञापन -

प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का ये समय पूरी दुनिया को नई दिशा दिखाने वाला और नई दिशा देने वाला एक महत्त्वपूर्ण समय है. ये वो समय है जब वर्षों पुरानी चुनौतियां हमसे नए समाधान मांग रही हैं, इसलिए हमें Human Centric Approach के साथ अपने हर दायित्व को निभाते हुए ही आगे बढ़ना है.

यूक्रेन का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन युद्ध ने विश्वास की कमी को और गहरा कर दिया है, इसे एक-दूसरे पर विश्वास में बदलने का समय आ गया है. पीएम ने पूरी दुनिया से इसे एक-दूसरे पर विश्वास में बदलने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा, ‘यह ऐसा समय है जब सदियों पुरानी चुनौतियां हमसे नए समाधान मांग रही हैं. और इसलिए, मानव-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ, हमें अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ना होगा.’

- विज्ञापन -

वैश्विक विश्वास के संकट का किया जिक्र

उन्होंने कहा, ‘कोविड 19 के बाद विश्व में एक बड़ा संकट विश्वास का आया है, जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो हम आपसी विश्वास पर आए इस संकट पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं. जी 20 के अध्यक्ष के तौर पर भारत पूरी दुनिया से ये आह्वान करता है कि हम मिलकर सबसे पहले इस Global Trust Deficit को एक विश्वास, एक भरोसे में बदले. यह हम सभी के साथ मिलकर चलने का समय है इसलिए सबका साथ, सबका सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास हम सभी के लिए एक पथ प्रदर्शक बन सकें. वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल- पुथल हो, नॉर्थ साउथ का डिवाइड हो, ईस्ट और वेस्ट की दूरी हो, फूड, फ्यूल और फर्टिलाइजर का मैनेजमेंट हो, टेररिज्म औऱ साइबर सिक्योरिटी हो, हेल्थ, एनर्जी और और वाटर सिक्योरिटी हो, वर्तमान के साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें इन चुनौतियों के ठोस समाधान की ओर बढ़ना ही होगा.

अफ्रीकन सदस्यों का किया स्वागत

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत की जी 20 अध्यक्षता देश के भीतर और देश के बाहर इन्क्लूजन का, सबका साथ का प्रतीक बन गई है. भारत में ये People’s जी 20 बन गया है. करोड़ों भारतीय इससे जुड़े, देश के 60 से अधिक शहरों में 200 से अधिक बैठकें हुईं. सबका साथ की भावना से ही भारत ने प्रस्ताव रखा था कि अफ्रीकन यूनियन को जी 20 की स्थायी सदस्यता दी जाए. मेरा विश्वास है कि इस प्रस्ताव पर हम सबकी सहमति है. आप सबकी सहमति से मैं अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष कोG20 के स्थायी सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं.’

- विज्ञापन -

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वास जताते हुए कहा कि नई दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन मानव केंद्रित और समावेशी विकास का नया मार्ग प्रशस्त करेगा. एक सोशल मीडिया में एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि जी-20 की भारत की अध्यक्षता समावेशी, महत्वकांक्षी, निर्णायक और कार्योन्मुखी है.

नई दिल्ली में पहली बार हो रहे इस वैश्विक शिखर सम्मेलन के लिए हर स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई है. इस सम्मेलन का मुख्य स्थल- भारत मंडपम और इसके आसपास की सुरक्षा के लिए बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं.

- Advertisement -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार