26.1 C
Delhi
शनिवार, 30 सितम्बर,2023

G20 Summit 2023: दिल्ली में इन गाड़ियों को नही मिलेगी एंट्री, पुलिस ने जारी की चेतावनी

- विज्ञापन -

Delhi News: जी-20 सम्मेलन (G20 Summit 2023) के लिए दिल्ली पूरी तरह तैयार है. प्रगति मैदान में 9-10 सितंबर को सम्मेलन का आयोजन होना है. इसके लिए खास तैयारियां की गई हैं. दुनिया के कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं. नई दिल्ली इलाके में पाबंदियां भी आज रात से (7 सितंबर) से शुरू हो जाएंगी.

राजधानी में जी-20 सम्मेलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बेहद चाक-चौबंद रखने की तैयारी की गई है. सम्मेलन के दौरान जमीन पर चप्पे-चप्पे की सुरक्षा होगी, वहीं, आसमान पर निगहबानी भी बेहद चुस्त होगी. इन सबके बीच पुलिस ने दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर चेतावनी का बोर्ड लगाया है.

- विज्ञापन -

दिल्ली पुलिस की तरफ से लगाए गए चेतावनी के बोर्ड में लिखा गया है, ‘7 सितंबर 2023 की रात 9 बजे 10 सितंबर 2023 की रात 11 बजकर 59 मिनट तक भारी माल वाहन (HGV), मध्यम माल वाहन (MGV) और हल्के माल वाहन (LGV) को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि जरूरी वस्तुओं जैसे दूध, सब्जियां, फल वाहनों जिनके पास वैध ‘नो एंट्री अनुमति पत्र’ उपलब्ध है, सिर्फ उन्हें ही दिल्ली में प्रवेश की इजाजत होगी.’

- विज्ञापन -
RightNewsIndia.com पर पढ़ें ताजा समाचार(Current News, लेटेस्ट हिंदी समाचार(Latest News), बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म और नौकरी से जुडी हर खबर। तुरंत अपडेट और ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए नोटिफिकेशन को ऑन करें।
- विज्ञापन -

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार