29.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

G-20: 26/11 जैसे हमले की आशंका के चलते, मेहमान नहीं जाएंगे गुलमर्ग

Click to Open

Published on:

26/11-type terror attack plot exposed, Kashmir plan of G20 delegates tweaked : कश्मीर में आतंकवादी संगठन और सीमा पार पाकिस्तान में बैठे उनके आका फिर से 26/11 जैसे आतंकी हमले की ताक में हैं.

Click to Open

इसका खुलासा हुआ है कश्मीर में पकड़े गए जैश के मेंबर की गिरफ्तारी के बाद, जो गुलमर्ग में होने वाली जी-20 की बैठक से जुड़ी हरेक जानकारी सीमा पार बैठे अपने आकाओं को दे रहा था. एनआईए ने कुपवाड़ा के रहने वाले इस आतंकी मोहम्मद उबैद मलिक को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी और 26/11 जैसे आतंकी हमले की साजिश को देखते हुए अब विदेशी मेहमानों के गुलमर्ग जाने वाले कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.

जैश कमांडर के संपर्क में था मलिक

एनआईए की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान कुपवाड़ा ज़िले के मोहम्मद उबैद मलिक के रूप में हुई है. मोहम्मद उबैद मलिक पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद कमांडर के लगातार संपर्क में था और उसे सैनिकों और सुरक्षा बलों की आवाजाही के बारे में बता रहा था.

वानी नाम के ओडीडब्ल्यू ने किया साजिश का खुलासा

इस मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने सोपोर के रहने वाले फारुख अहमद वानी को पहले पकड़ा था. वो बतौर ड्राइवर एक प्रसिद्ध होटल से जुड़ा था, जहां जी-20 से जुड़े मेहमानों को ले जाया जाना था. इन खुलासों के बाद जी-20 की बैठकों और मेहमानों को गुलमर्ग घुमाने की योजनाओं में बदलाव किया गया है. क्योंकि आतंकी 26/11 की तर्ज पर एक साथ कई जगहों को निशाना बनाने की फिराक में हैं. ऐसे में सुरक्षा की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है.

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open