सस्ती जमीन दिलाने के नाम पर शिमला में पटवारी द्वारा की गई ठगी मामले में विजलेंस ने चार्ज शीट कोर्ट में भेज दी है। जानकारी के मुताबिक 2018 में शिमला के फागली में तैनात पटवारी रचना ने शिकायत करता से रामनगर के नजदीक 16 बिस्वा जमीन दिलाने के नाम पर 13.45 लाख रुपये कैश 2014 में लिए थे। पैसा लेने के बाद पटवारी ने जमीन की रजिस्ट्री करवाने में आनाकानी करना शुरू कर दिया। जब बहुत समय बीत गया तो शिकायत कर्ता ने अपने आप पता किया तो उसको पता चला कि वह 16 बिस्वा जमीन का मालिक जमीन बेचना ही नही चाहता है। जबकि पटवारी रचना ने पूरे विश्वास के साथ शिकायत कर्ता को ब्लेंक चेक भी दिए थे। पैसा निकालने के लिए शिकायतकर्ता ने बैंक में चेक लगाए तो वह सारे बाउंस हो गया। उसके बाद शिकायतकर्ता ने 2015 में विजलेंस के पास शिकायत दर्ज करवाई लेकिन कोई खास कार्यवाही नही हुई। 2018 में एफआईआर दर्ज की गई और अब 2 साल बाद केस कोर्ट में दायर किया गया।
शिमला पुलिस ने केस दायर होने की पुष्टि की है और बताया कि बहुत से तथ्य सामने आए है जिनके आधार पर छानबीन करके केस दायर किया गया है। महिला पटवारी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई आईपीसी धाराओं में मुकदमा दिया गया है।