Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो नामी सेलेब्रिटीज की डिटेल इस्तेमाल करके बैंक या क्रेडिट कार्ड से लोन लेते थे. फिल्मी हस्तियों, क्रिकेटरों के अलावा भी कई लोग है, जिनकी संख्या 100 से ज्यादा है.
इस फर्जीवाड़े के लिए ये जालसाज पीड़ितों के जीएसटी नंबरों के जरिए पर्सनल दस्तावेजों की डिटेल्स हासिल करते थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अब तक 90 लाख रुपए की ट्रांजेक्शन का ये फ्रॉड कर चुके है, जिसमें 20 बड़ी फिल्मी हस्तियां भी शामिल हैं.
ईस्टर्न रेंज ज्वाइंट सीपी छाया शर्मा ने बताया कि ये गैंग पहले सेलेब्रिटी के नाम का GST सर्च करते थे. जीएसटी में कुछ डिजिट हटाकर पैन के नम्बर होते है. पैन से फिर डेट ऑफ बर्थ निकाल लेते है, यानी नाम सेलिब्रिटी का पैन और डेट ऑफ बर्थ भी सेलीब्रिटी की मगर चेहरा किसी और का होता था. क्रेडिट स्कोर निकाल कर कुछ सिक्योरिटी के सवालों के जवाब देकर और फिर केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए फिजिकल और वीडियो वेरिफिकेशन होती है. इसके लिए आधार और पैन कार्ड की डिटेल मांगी जाती है. इसमें वो कुछ बदलाव कर बना लेते थे.
सेलेब्रिटी होने की वजह से क्रेडिट वेल्युएशन ज्यादा होती है और इसकी वजह से क्रेडिट कार्ड या बैंक से अधिक का लोन आसानी से मिल जाता है. पुलिस को वन कार्ड कंपनी से इस जालसाजी का पता लगा, जिसने फिल्मी हस्तियों के नाम पर लोन लेने की जानकारी पुलिस को बताई. शाहदरा जिले के साइबर थाना पुलिस ने एक पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद इस जालसाजी रैकेट का पता लगाया, तो पुलिस भी इस नई साजिश से हैरान रह गई. ये जालसाज सभी डिटेल्स ओरिजनल डालते थे, लेकिन फोटो अपनी लगाते थे जिनमें नामी हस्तियों सचिन तेंदुलकर, सोनम कपूर, ऋतिक रोशन, सैफ अली खान, अनुष्का शर्मा, हिमेश रेशमिया, अभिषेक बच्चन, सुष्मिता सेन और महेंद्र सिंह धोनी समेत कुल 20 हस्तियां शामिल हैं.
शाहदरा डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि ये जालसाज पहले किसी तरह से इनके डिटेल निकलवाकर पैन कार्ड और आधार कार्ड बनवाते थे और फिर इन डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके वो बैंक में लोन अप्लाई करते थे. क्योंकि डिटेल ओरिजनल होती थी इसलिए इनको लोन मिल जाता था और जैसे ही इनको लोन मिलता था फिर ये गैंग नम्बर वगैरह बंद करके गायब हो जाते थे.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक अब तक इस गिरोह के मास्टरमाइंड विश्वकर्मा समेत 5 लोग गिरफ्तार किए जा चुके है. इस गिरोह का मास्टरमाइंड IT में बीटेक कर चुका है. पूछताछ में उसने बताया कि अब तक 50 लाख रुपए का फ्रॉड कर चुके है, लेकिन जब दिल्ली पुलिस ने मनी ट्रेल चेक की तो 90 लाख से ज्यादा का फ्रॉड सामने आया. इनके पास से कई सेलेब्रिटी के नाम के पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद किए गए है.