Shimla Accident News: हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर क्वानू-मीनस मार्ग एक कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हुई और सीधे टोंस नदी में समा गई। हादसे में कार में सवार चारों लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया । उत्तराखंड पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह हिमाचल के शिमला जिला के तहत चौपाल के नेरवा के रहने वाले चार लोग कार में सवार हो कर उत्तराखंड के विकासनगर से नेरवा आ रहे थे। इसी बीच क्वानू-मीनस मार्ग कार अनियंत्रित होकर सीधे टोंस नदी में समा गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है।
मृतकों की पहचान संदीप( 35) पुत्र आत्मा राम निवासी नेरवा शिमला व मनोज जिंटा( 32) पुत्र केवल राम निवासी नेरवा के रूप में हुई है। दो अन्य की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हादसे की सूचना मिलने पर चकराता पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया।