6.2 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

शिमला में चार युवक 11.17 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मियों के बेटे भी शामिल

Shimla News: पुलिस की एसआईयू टीम ने चार युवकों से 11.17 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों में (24), पारस (19), साहिल (21) और अखिल (24) शामिल हैं। देर रात एसआईयू सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने यह कार्रवाई की है।

प्रारंभिक जांच के मुताबिक आरोपियों में दो पुलिस कर्मियों के बेटे शामिल हैं। शुक्रवार को पुलिस ने इन्हें अदालत में पेश किया जहां से आरोपियों को 20 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।

पुलिस के मुताबिक एसआईयू टीम मैहली-जुन्गा क्षेत्र में गश्त पर थी। इस बीच पुजारली क्षेत्र में एक वाहन को तलाशी के लिए रोका गया। इसमें चार युवक सवार थे। जांच में वाहन से 11.17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। शुरुआती जांच के मुताबिक आरोपी अखिल चंडीगढ़ में एक निजी कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया था। इसके साथ चिराग, पारस और साहिल भी गए थे।

चंडीगढ़ पहुंचने पर इन्हें पता चला कि इंटरव्यू रद्द हो गया है। इसके बाद वह वहां से चिट्टा खरीद ले आए। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के मोबाइल फोन की डिटेल खंगाल कर इनके संपर्क में आए संदिग्धों की तलाश में जुटी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। गौरतलब है कि जिले में पुलिस ने चिट्टा तस्करों के खिलाफ आजकल अभियान छेड़ रखा है।

कोटखाई के युवक से पकड़ा 5.78 ग्राम चिट्टा
राजधानी के उपनगर संजौली मे पुलिस टीम ने एक युवक से चिट्टा बरामद किया है। कोटखाई निवासी आरोपी सुमित से 5.78 ग्राम चिट्टा कब्जे में लिया है। हेड कांस्टेबल महेंद्र लाल ने क्षेत्र में यह कार्रवाई की है। शुक्रवार को अदालत में पेश करने के बाद इसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। ढली थाना पुलिस ने एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

Latest news
Related news

Your opinion on this news:

error: Content is protected !!