26.1 C
Delhi
रविवार, मई 28, 2023
spot_imgspot_img
होमहिमाचल न्यूजऊना न्यूजऊना के हरोली में 5 करोड़ की लागत से बनेगा चार मंजिला...

ऊना के हरोली में 5 करोड़ की लागत से बनेगा चार मंजिला हाईटेक विश्राम गृह

Click to Open

Published on:

Click to Open

Una News: हरोली विधानसभा क्षेत्र से विधायक मुकेश अग्रिहोत्री के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद हरोली में विकास का पहिया तेजी से घूमने लगा है। हरोली-रामपुर पुल, घालुवाल पुल, संतोषगढ़-टाहलीवाल पुल के जीर्णोद्धार के बाद अब हरोली में पांच करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस चार मंजिला विश्रामगृह बनने जा रहा है।

विश्रामगृह हरोली पंचायत में बनेगा और इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए जलशक्ति विभाग कवायद में जुट गया है। जलशक्ति विभाग ने इसके लिए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग ने इसका टेंडर लगाने का कार्य पूरा कर लिया है और अब कार्य अवार्ड होना शेष है।

Click to Open

जैसे ही यह कार्य अवार्ड होता है, इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हरोली में बनने वाला जलशक्ति विभाग का विश्रामगृह प्रदेश में ऐसा पहला विश्रामगृह होगा, जो कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसका थ्रीडी तकनीक से बनाया एक चित्र भी विभाग ने जारी किया है। इसकी भव्यता का अंदाजा चित्र को देखने से ही लग रहा है।

सबसे बड़ी बात यह है कि प्रदेश के सबसे लंबे हरोली-रामपुर पुल से ये विश्रामगृह कुछ दूरी पर ही है। इसका लाभ हरोली के साथ-साथ ऊना को भी मिलेगा। विभाग के मुताबिक इस चार मंजिला भव्य इमारत में कुल 18 रूम्स बनाए जाएंगे। इनमें चार वीआईपी कमरे होंगे, जबकि 14 कमरे ऑर्डनरी होंगे। हर मंजिल में छह-छह रूम्स होंगे और एक मंजिल से दूसरी मंजिल तक जाने के लिए सीढिय़ों के अलावा लिफट की व्यवस्था भी होगी।

इसके अलावा ड्राइवरों के लिए डोरमैटरी का अलग से प्रबंध होगा, जबकि एक मीटिंग हाल भी बनाया जाएगा। हरोली-रामपुर पुल से निचला पालकवाह-टाहलीवाल-गढ़शंकर को जाने वाले रोड़ पर इस विश्रामगृह का निर्माण करवाया जाएगा। यहां आईपीएच विभाग की 32 कनाल भूमि है, जिसमें से 12 कनाल भूमि पर विश्रामगृह बनाया जाना प्रस्तावित है।

कुछ ऐसी होगी व्यवस्थाएं

इस चार मंजिला भव्य इमारत में कुल 18 रूम्स बनाए जाएंगे। चार वीआईपी कमरे व 14 कमरे ऑर्डनरी होंगे। हर मंजिल में छह-छह रूम्स होंगे और एक मंजिल से दूसरी मंजिल तक जाने के लिए सीढिय़ों के अलावा लिफ्ट की व्यवस्था भी होगी। चालकों के लिए डोरमैटरी का प्रबंध होगा, जबकि एक मीटिंग हाल भी बनाया जाएगा।

आईपीएच विभाग द्वारा हरोली में करीब पांच करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नये विश्रामगृह का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है। अब जैसे ही कार्य अवार्ड होता है तो इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
आशीष चौधरी, एसडीओ, जलशक्ति विभाग

लोगों को मूलभूत सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने बताया कि लोगों को मूलभूत सुविधा प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है। हरोली में पांच करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस विश्रामगृह बनाया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है। जल्द विश्रामगृह बनकर तैयार हो जाएगा।

Click to Open

Comment:

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Top Stories