22.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

हिमाचल में आज कोरोना से हुई चार लोगों की मौत, आए 695 नए मामले

Click to Open

Published on:

शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 4 लोगों की मौत हुई है, वहीं 695 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कोरोना से हमीरपुर में 86 साल के व्यक्ति, कांगड़ा में 60 साल के व्यक्ति, शिमला में 90 साल के व्यक्ति व सिरमौर में 65 साल की महिला की मौत हुई है।

Click to Open

नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 56, चम्बा के 59, हमीरपुर के 76, कांगड़ा के 270, किन्नौर के 22, कुल्लू के 37, लाहौल-स्पीति के 5, मंडी के 138, शिमला के 181, सिरमौर के 45, सोलन के 38 व ऊना के 38 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन में 909 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 302179 पहुंच गया है। वर्तमान में 5454 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं अभी तक 292555 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 4816868 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 4514433 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4150 लोगों की मौत हो चुकी है।

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open