Hamirpur News: रविवार सुबह से लेकर दोपहर तक नादौन शहर में एक के बाद एक चार चोरी की घटनाएं हुई हैं, जिससे शहर में दहशत का माहौल है। रविवार दोपहर के करीब अप्पर बाजार नादौन में किसी काम से आए एक नवविवाहित पति-पत्नी जब बाजार में पैदल चल रहे थे तो दिनदिहाड़े एक बिना नंबर स्कूटी सवार महिला का पर्स छीन कर भाग गए। इस पर्स में करीब 12 हजार कैश, एक सोने की नथ, सोने का टीका सहित करीब डेढ़ लाख रुपए के गहने रखे थे जो कि चोरी हुए हैं।
वहीं रविवार सुबह करीब तीन बजे मुख्य बाजार में स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास की एक दुकान के ताले तोडक़र चोरों ने करीब दो लाख का सामान चुरा लिया। इसके साथ ही दुकान में रखा 12 हजार रुपए कैश भी चोरी हुआ है। दुकान मालिक संजीव जैन ने बताया कि उन्हें घटना का पता सुबह नौ बजे चला, जबकि सुबह से शटर थोड़ा खुला हुआ था। वहां से गुजरने वाले लोग शटर खुला देख यही सोचते रहे कि शायद सफाई करने के लिए घर के लोग आए होंगे।
इस दुकान से करीब 42 हजार की आर्टिफिशियल ज्वेलरी, करीब 23 हजार के परफ्यूम्स, तकरीबन 21 हजार की महंगी लिपस्टिक, 16 हजार के शैंपू सहित अन्य सामान चोरी हुआ है। चोर दुकान के अंदर पड़ी एक चद्दर की गठरी बनाकर सामान ले गए। चोरी से पहले चोरों ने आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरों को ऊपर मोड़ दिया था, लेकिन कुछ कैमरों में वह कैद हो गए हैं।
रविवार के ही दिन चोरों ने शहर के पत्तन बाजार के घर के बाहर खड़ी की गई प्रवासी की बाइक भी चोरी की है। वहीं शहर के वार्ड दो में एक घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी की परंतु इसे वह घर से कुछ दूर छोड़ गए। साथ ही इसी वार्ड में एक कार का पैट्रोल भी चोरी हुआ है। इन घटनाओं से पूरा शहर सहम गया है। शहर की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे छानबीन की जा रही है।