26.1 C
Delhi
शनिवार, 30 सितम्बर,2023

HRTC की चार बसें चंडीगढ़ में हुई बाउंड, जेसीसी ने लगाए चालकों और परिचालकों को परेशान करने के आरोप

- विज्ञापन -

Himachal News: एचआरटीसी की चार बसों को चंडीगढ़ में बाउंड कर दिया है। ये बसें मंडी, बिलासपुर व मंडी, बैजनाथ डिपो की है।

वहीं बसों को रूटों पर ले जाने को लेकर चालक-परिचालकों को परेशान किया जा रहा है और चंडीगढ़ एयरपोर्ट से धर्मशाला जाने वाले चालक से सीटीयू प्रशासन कर्मचारियों द्वारा हाथापाई की जा रही है। निगम कर्मचारियों, चालकों व प्रबंधन अधिकारियों के अनुसार निगम की चार बसों को चंडीगढ़ में बाउंड किया है।

- विज्ञापन -

एचआरटीसी जेसीसी के पदाधिकारियों ने पूरा मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सीटीयू की ओर से सुबह आठ बजे चंडीगढ़ से चंबा रूट पर एक बस सेवा शुरू की गई थी, लेकिन इस बस सर्विस की समयसारिणी ऊना में एक निजी बस आपरेटर की बस से क्लैश हो गया। इस पर निजी बस चालक ने आरटीओ में इसकी शिकायत की और हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद चंडीगढ़ के इस रूट परमिट पर रोक लगा दी। एचआरटीसी जेसीसी (संयुक्त समन्वय समीति) के महासचिव खमेंद्र गुप्ता ने कहा कि चंडीगढ़ में हिमाचल की बसें बिना कारण के रोकना गलत है। वहीं चंडीगढ़ में बसों को रोक कर चालक-परिचालकों को परेशान किया जा रहा है।

बदले की भावना से चालान

एचआरटीसी के कर्मचारियों का कहना है कि बीते दिन ऊना में सीटीयू के चंबा जा रही बस के चालक और परिचालक के साथ हिमाचल के एक प्राइवेट बस के स्टाफ के साथ टाइम टेबल को लेकर कोई बात हो गई थी। इस मामले को लेकर सीटीयू की ओर से बदले की भावना में यहां चंडीगढ़ में एचआरटीसी की बसों के चंडीगढ़ में चालान काटे गए।

- विज्ञापन -
RightNewsIndia.com पर पढ़ें ताजा समाचार(Current News, लेटेस्ट हिंदी समाचार(Latest News), बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म और नौकरी से जुडी हर खबर। तुरंत अपडेट और ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए नोटिफिकेशन को ऑन करें।
- विज्ञापन -

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार