6.2 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव से नौ घंटे तक हुई पूछताछ, गिरफ्तारी पर संशय बरकरार

HPSSC Paper Leak: भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर से पेपर लीक मामले को लेकर वीरवार को दूसरे दिन भी लंबी पूछताछ की गई।

बुधवार को भी उनसे तीन घंटे पूछताछ हुई थी। वीरवार को विजिलेंस के मंडी रेंज के एसपी राहुलनाथ ने हमीरपुर में कंवर से नौ घंटे तक पूछताछ की। कंवर वीरवार को सुबह साढ़े दस बजे विजिलेंस थाना पहुंचे थे। शुक्रवार को भी कंवर से पूछताछ जारी रहेगी।

गिरफ्तारी पर संशय बरकरार

कंवर की गिरफ्तारी पर वीरवार सायं तक संशय बरकरार रहा। विजिलेंस के अधिकारी इस संबंध में जानकारी देने से बचते रहे। मामला इसलिए संवेदनशील है क्योंकि आयोग के सभी मामलों की जांच कंवर के इर्द-गिर्द ही घूम रही है।

उन्हीं के कार्यालय के दो चपरासियों के खिलाफ ओएमआर शीट से छेड़छाड़ करने पर एफआइआर दर्ज हो चुकी है। निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद व उसके दोनों बेटे पेपर लीक करते रहे और चपरासियों ने ओएमआर शीट से छेड़छाड़ की लेकिन कंवर इससे अनभिज्ञ रहे, यह बात हर किसी को अचंभित कर रही है।

परीक्षाओं के टापर्स से भी होगी पूछताछ

विजिलेंस की इस जांच में आरोपितों के बैंक खातों के लेनदेन को लेकर भी रिकार्ड खंगाला जा रहा है। आयोग के कार्यालय से कब्जे में लिए रिकार्ड की भी जांच चल रही है। हर पोस्ट कोड के परिणाम में पहले पांच टापर्स की सूची भी तैयार की गई है। इन टापर्स से भी पूछताछ की तैयारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजिलेंस चंबा अभिमन्यू वर्मा टापर्स की सूची को खंगाल रहे हैं।

आरोपितों के वायस सैंपल पर सुनवाई

आज विजिलेंस की न्यायिक हिरासत में चल रहे चार मुख्य आरोपितों के वायस सैंपल लेने के मामले पर कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई है। इसमें विजिलेंस आरोपितों के वायस सैंपल लेकर फोन पर हुई बातचीत के साथ मिलान करेगी। इनमें निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, उसके बेटे निखिल, नितिन व दलाल संजीव शामिल हैं।

Latest news
Related news
error: Content is protected !!