28.1 C
Delhi
शुक्रवार, 22 सितम्बर,2023

वन विभाग ने गिरि नदी पर अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर और जेसीबी को पकड़ा, वसूला 97 हजार जुर्माना

- विज्ञापन -

Sirmaur News: उपमंडल पांवटा साहिब में गिरि नदी (Giri river) क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन ( Illegal Mining) पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर और जेसीबी संचालकों से 97,000 रुपये का जुर्माना वसूला। जानकारी के अनुसार वन रक्षक प्रवीण कुमार की टीम ने गिरि नदी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन करते पकड़ा।

इसके संचालक से 17,770 रुपये मुआवजा राशि वसूल की गई।

- विज्ञापन -

वहीं वन परिक्षेत्र अधिकारी भंगानी मामराज की टीम ने गिरि नदी व मेहरूवाला बीट में गश्त के दौरान एक जेसीबी को अवैध खनन करते पकड़ा। जहां अवैध खननकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभाग ने 79320 रुपये मुआवजा मौके पर वसूली। डीएफओ पांवटा साहिब ऐश्वर्य राज ने मामलों की पुष्टि की है।

- Advertisement -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार