शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

Force Motors: जीएसटी कटौती का फायदा, वैन और एसयूवी 6.81 लाख रुपये तक सस्ती

Share

Auto News: फोर्स मोटर्स ने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए अपने वाहनों की कीमतें कम कर दी हैं। कंपनी ने जीएसटी दरों में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को देने का फैसला किया है। इससे कंपनी की वैन, बस, एम्बुलेंस और एसयूवी मॉडल्स की कीमतों में कमी आई है।

वाहन अब पहले से 6.81 लाख रुपये तक सस्ते हो गए हैं। इस कदम से आने वाले महीनों में कंपनी के वाहनों की मांग बढ़ने की उम्मीद है। फोर्स मोटर्स भारत की प्रमुख वैन और एम्बुलेंस निर्माता कंपनी है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर में पागल बैल ने मचाया तहलका, पशुपालन विभाग ने दिया बेहोशी का इंजेक्शन

Traveller रेंज में बड़ी गिरावट

फोर्स मोटर्स की सबसे लोकप्रिय Traveller रेंज पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। पैसेंजर वैन, स्कूल बस, एम्बुलेंस और कार्गो वैन की कीमतों में 1.18 लाख से 4.52 लाख रुपये तक की कमी की गई है। Traveller का भारत में 65% से अधिक बाजार हिस्सा है।

Trax और Monobus मॉडल सस्ते

Trax रेंज के वाहनों की कीमतों में भी उल्लेखनीय कमी की गई है। Trax Cruiser, Toofan और Cityline जैसे मॉडल अब 2.54 लाख से 3.21 लाख रुपये तक सस्ते हो गए हैं। Monobus मॉडल भी 2.25 लाख से 2.66 लाख रुपये तक कम कीमत पर उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें:  अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला: एकादशी पर हजारों श्रद्धालुओं ने रेणुका झील में लगाई आस्था की डुबकी

Urbania और Gurkha में कीमतों में कमी

कंपनी की प्रीमियम Urbania रेंज में सबसे बड़ी कीमत कमी देखने को मिली है। इसकी कीमत 2.47 लाख से 6.81 लाख रुपये तक कम हुई है। ऑफ-रोड एसयूवी फोर्स गुरखा भी लगभग 1 लाख रुपये सस्ती हुई है। गुरखा का 3-डोर वेरिएंट अब 16.87 लाख रुपये में उपलब्ध है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News