International News: पोलैंड की कंपनी वोलोनॉट ने फ्लाइंग बाइक बनाकर साइंस फिक्शन को हकीकत में बदला है। यह एयरबाइक 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा में उड़ सकती है। कंपनी ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो स्टार वॉर्स के स्पीकर बाइक जैसा दिखता है।
एयरबाइक की खासियत
यह सिंगल-सीटर फ्लाइंग बाइक चार तरह के फ्यूल—डीजल, बायोडीजल, जेट-A1 और केरोसिन—से उड़ती है। इसमें जेट टरबाइन तकनीक का इस्तेमाल हुआ है, जो बिना प्रोपेलर के काम करती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है। राइडर को 360 डिग्री का खुला दृश्य मिलता है, जो उड़ान को रोमांचक बनाता है।
वजन और कीमत
वोलोनॉट एयरबाइक की बॉडी कार्बन फाइबर और 3D प्रिंटिंग से बनी है। इसका वजन केवल 30 किलो है, जो सामान्य बाइक से सात गुना हल्का है। यह 95 किलो तक का भार उठा सकती है। इसकी अनुमानित कीमत 7.37 करोड़ रुपये है, हालांकि यह अभी प्रोटोटाइप स्टेज में है।
सेफ्टी फीचर्स
इस फ्लाइंग बाइक में ऑटोमैटिक स्टेबिलाइजेशन सिस्टम और फ्लाइट कंप्यूटर है, जो ड्रोन की तरह कंट्रोल देता है। इसमें दो जेट टरबाइन हैं, ताकि एक फेल होने पर दूसरा काम करे। यह अधिकतम 10 मिनट तक उड़ सकती है, जो राइडर के वजन पर निर्भर करता है।
भारत में ऐसी तकनीक
भारत की सरला एविएशन ने ‘शून्य’ नाम की एयर टैक्सी का प्रोटोटाइप जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया। यह 160 किमी तक उड़ सकती है। वहीं, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने IIT मद्रास की ePlane कंपनी के साथ इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी का प्रोटोटाइप तैयार करने की घोषणा की।
