शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

बाढ़ क्षति: बिलासपुर के मैहरी काथला में बजरवाल खड्ड पुल की नींव हिली, लोगों ने की यह मांग

Share

Himachal News: बिलासपुर जिले में बनोहा भगवानी से कुलवाड़ी दसियूं और लदरौर via बम्म, परनाल, पंतेहड़ा, बगेटू सड़क पर मैहरी काथला में बजरवाल खड्ड पर बना पुल बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गया। मुरारी देवी सिकंदरा धार में बादल फटने से आई बाढ़ ने पुल की नींव हिला दी। पुल के स्पेन और वेट स्प्रिंग भी टूट गए, जिससे यह जर्जर हो गया है।

पुराने पुल का इतिहास

बजरवाल खड्ड पर इस पुल का शिलान्यास फरवरी 1989-90 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था। उद्घाटन जून 1993 में शांता कुमार ने किया। 18 साल बाद भी कोई नया पुल नहीं बना। 2007 की बाढ़ में भी इस पुल को भारी नुकसान हुआ था। स्थानीय लोगों ने बार-बार मरम्मत की मांग की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठा।

यह भी पढ़ें:  बिलासपुर हादसा: धमाका के साथ मलबे में दब गई बस, चश्मदीद की जुबानी जानें हादसे की कहानी; प्रशासन पर लगे यह आरोप

स्थानीय लोगों की मांग

नंद लाल, शेर सिंह, रमेश, सुखदेव शर्मा, कुलदीप सिंह समेत कई स्थानीय लोगों ने बताया कि 2007 की बाढ़ ने पुल को भारी नुकसान पहुंचाया। बागबानी सभा के प्रधान सीता राम शर्मा के नेतृत्व में चार बार मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। लोगों ने डबल लेन और ऊंचा पुल बनाने की मांग की।

निर्माण को प्राथमिकता

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बिलासपुर के कुठेड़ा सब डिविजन में मैहरी काथला के बजरवाल खड्ड पुल का निर्माण प्राथमिकता से होगा। वीरभद्र सिंह की निशानी को फिर से स्थापित किया जाएगा। नया पुल पुराने से ऊंचा और डबल लेन होगा, ताकि भविष्य में बाढ़ से नुकसान न हो।

यह भी पढ़ें:  धर्मशाला आग: पर्यटन निगम के प्रमुख होटल धौलाधार में लगी भीषण आग, भारी नुकसान

डैमेज रिपोर्ट तैयार

लोक निर्माण विभाग कुठेड़ा के सहायक अभियंता राजीव कुमार भारद्वाज ने बताया कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल की डैमेज रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है। नया पुल डबल लेन और ऊंचा होगा। इसके निर्माण पर करीब साढ़े ग्यारह करोड़ रुपये खर्च होंगे। बजट स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News